योजना

Saral Pension Yojana in Hindi: LIC का जबरदस्त प्लान, एक बार पैसे जमा करें, जिंदगी भर मिलेगा पेंशन

Ankit Singh
25 Sep 2021 5:52 AM GMT
Saral Pension Yojana in Hindi: LIC का जबरदस्त प्लान, एक बार पैसे जमा करें, जिंदगी भर मिलेगा पेंशन
x
Saral Pension Yojana in hindi : LIC has recently launched a new scheme, under which people can start taking pension even at the age of 40. Let's know what is Saral Pension Yojana?

Saral Pension Yojana in Hindi: कोरोना के चलते आम आदमी से लेकर उद्योग जगत को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। अब कोरोना की रफ्तार तो धीमी पड़ गई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। कोरोना के चलते सबसे बड़ा संकट पैसों का बना हुआ है, इस संकट से उबरने के लिए सारकर और गैर सरकारी संस्थाएं भी आगे आ रही है। इसी कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) एक इसकी स्कीम लेकर आई, जिसमें आप निवेश करने पर हर महीना पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।

LIC की स्कीम का नाम Saral Pension Yojana है, जिसकी सबसे खास बस है कि एक बार आपको प्रीमियम भरना होगा। फिर जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी। तो आइए विस्तार से जानते है कि Saral Pension Yojana kya hai? (What is Saral Pension Yojna in Hindi) और सरल पेंशन योजना के लाभ (Saral Pension Yojna Benefits) क्या है?

Saral Pension Yojana kya hai? | What is Saral Pension Yojna in Hindi

Saral Pension Yojna in Hindi: LIC का यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है। सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।

Saral Pension Yojana Options | सरल पेंशन योजना के विकल्प

एलआईसी सरल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेशकों के लिए 2 विकल्प दिए गये है।

सिंगल लाइफ (Single Life) - इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी।

ज्वाइंट लाइफ (Joint Life) - इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है। जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी।

Saral Pension Yojana Benefits and Features

  • बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।
  • अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।
  • ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।
  • इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।
  • ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।
  • इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

कितनी मिलेगी पेंशन? | Saral Pension Yojana in Hindi

ये आपको खुद चुनना होगा, यानी जितने भी अमाउंट की पेंशन आप चुनेंगे, आपको उस हिसाब से पेमेंट करना होगा। अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

अगर आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है।

Eligibility for Saral Pension Yojna

  • सरल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना में न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 12,000 रुपये और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।
  • पॉलिसी की प्रीमियम राशि जमा करनें के पश्चात बीमा धारक को पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Documents for Saral Pension Yojna | Saral Pension Yojna in Hindi

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. बैंक खाता विवरण
  3. राशन कार्ड
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  7. मोबाइल नंबर

How to apply for Saral Pension Yojana in Hindi | सरल पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया

सरल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन (Saral Pension Yojana Online Application Process) और ऑफलाइन (Saral Pension Yojna Application Process) दोनों प्रक्रिया अपना सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.irdai.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको Advance Search में Saral Pension लिखकर सर्च पर क्लिक करे। इसके बाद पूछी गई जानकारी भरकर और पूरी प्रक्रिया को अपनाकर आप Saral Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते है।

वहीं, ऑफलाइन प्रोसेस के लिए अपनें नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी में जाना होगा, वहां से सरल पेंशन योजना की सारी जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल (Saral Pension Yojana in Hindi) की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों तक शेयर जरूर करें। ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके कि Saral Pension Yojana kya hai?

ये भी पढ़ें-

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana in Hindi : जानिए PMSBY के फायदे और कैसे करें आवेदन

LIC Jeevan Anand Policy kya hai? : Jeevan Anand Policy Full Details in Hindi

Pradhan Mantri Swamitva Yojana in Hindi : स्वामित्व योजना क्या है? जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना? कैसे लें इसका लाभ

Kisan Credit Card Kaise Banaye? : कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड? जानिए KCC के लाभ

LIC Jeevan Tarun Plan in Hindi : LIC जीवन तरुण प्लान के बारे में सबकुछ विस्तार से जाने

Next Story