LIC Dhan Rekha Policy in Hindi: कम रिस्क में चाहते है शानदार रिटर्न तो LIC के इस प्लान में करें निवेश

LIC Dhan Rekha Plan Details in Hindi: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने धन रेखा जीवन बीमा योजना शुरू की है जो पॉलिसीधारक और उसके परिवार को सुरक्षा और बचत का एक अनूठा संयोजन प्रदान करती है। इस पॉलिसी में महिलाओं के लिए प्रीमियम पुरुष की तुलना में बहुत कम है। इस पॉलिसी की एक और खास बात यह है कि यह थर्ड जेंडर बिरादरी के लिए भी खुली है। बीमित व्यक्ति को सर्वाइवल बेनिफिट, मैच्योरिटी बेनिफिट, राइडर बेनिफिट, गारंटीड एडिशन, लोन सुविधा और कई अन्य बेनिफिट भी मिलते हैं। यह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी 20 साल की अवधि या 30 साल की अवधि या 40 साल की अवधि के लिए खरीदी जा सकती है।
आइये इस लेख में और विस्तार से जानते है कि LIC Dhan Rekha Policy Kya Hai? (What is Dhan Rekha Policy in Hindi), पॉलिसी के लिए पात्रता क्या है? (Eligibility for Dhan Rekha Policy in Hindi) और धन रेखा पॉलिसी के लाभ क्या है? (Benefits of LIC Dhan Rekha Policy in Hindi)
LIC Dhan Rekha Policy Kya Hai? | What is Dhan Rekha Policy in Hindi
LIC Dhan Rekha Policy in Hindi: एलआईसी धन रेखा पॉलिसी नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग व्यक्ति गत, जीवन बीमा , सेविंग प्लान हैं। जो सुरक्षा और बचत दोनों देने की गारंटी देता हैं। यानी Dhan Rekha Policy का शेयर बाजार से कोई लिंक नही है, शेयर बाजार के उतार चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं , यह एक व्यक्ति गत प्लान है, जो सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। इस पॉलिसी में निवेश 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल के लोग आसानी से कर सकते हैं ।
धन रेखा पॉलिसी के लिए पात्रता | Eligibility for Dhan Rekha Policy in Hindi
Dhan Rekha Policy in Hindi: एलआईसी की धन रेखा जीवन बीमा योजना के लिए प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिनों से लेकर आठ वर्ष तक है। जबकि, योजना की अधिकतम प्रवेश आयु 35 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक है।
धन रेखा पॉलिसी की शर्तें | Condition for LIC Dhan Rekha Policy in Hindi
न्यूनतम मूल बीमा राशि 2 लाख रुपये है, जिसका अर्थ है कि इस योजना को 2 लाख रुपये से कम के दावे के लिए नहीं खरीदा जा सकता है। जबकि अधिकतम राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं है जिसके लिए दावा किया जा सकता है।
यदि पॉलिसी की खरीद के समय बीमित व्यक्ति की आयु आठ वर्ष से कम है तो पॉलिसी शुरू होने के दो साल बाद ही दावा किया जा सकता है। यदि बीमित व्यक्ति की आयु आठ वर्ष या उससे अधिक है, तो वह पॉलिसी शुरू होने के तुरंत बाद दावा राशि के लिए पात्र है।
प्रीमियम के भुगतान का प्रकार | Type of payment of premium
1. एकल प्रीमियम भुगतान (Single premium payment)
2. सीमित प्रीमियम भुगतान (Limited premium payment)
दोनों अलग-अलग नियम और शर्तों के साथ आते हैं।
धन रेखा पॉलिसी के लाभ | Benefits of LIC Dhan Rekha Policy in Hindi
1) मृत्यु लाभ (Death Benefits)
यह योजना बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर एक बड़ी राशि देती है। सिंगल प्रीमियम पेमेंट मेथड के तहत, बीमित व्यक्ति का परिवार मूल बीमा राशि का 125 प्रतिशत प्राप्त करने का पात्र होगा। वहीं लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मेथड के तहत, बीमित व्यक्ति का परिवार मूल बीमा राशि का 125 प्रतिशत या वार्षिक प्रीमियम का 7 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, प्राप्त करने का पात्र है।
2) गारंटीड एडीशन्स (Guaranteed additions)
बीमित व्यक्ति को पॉलिसी के शुरू होने के छठे साल से हर साल गारंटीड एडिशन मिलते हैं। गारंटीकृत जोड़ जो बीमित व्यक्ति को वार्षिक रूप से प्राप्त होता है, जैसे-जैसे पॉलिसी समाप्त होती है, बढ़ती रहती है।
3) परिपक्वता लाभ (Maturity benefit)
यदि पॉलिसीधारक पूरी योजना में जीवित रहता है तो उसे अर्जित गारंटीड एडिशन के अलावा परिपक्वता के समय मूल बीमा राशि प्राप्त होगी।
4) सर्वाइवल बेनिफिट (Survival Benefit)
उपरोक्त तीन लाभों के अलावा, बीमित व्यक्ति को नियमित अंतराल पर सर्वाइवल बेनिफिट भी मिलता है, जो उस वर्ष की संख्या पर निर्भर करता है जिसके लिए योजना खरीदी गई है।
धन रेखा योजना कैसे खरीदें? | How to purchase Dhan Rekha plan
LIC ने योजना खरीदने के इच्छुक पॉलिसीधारक के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प खुले रखे हैं। कोई भी https://licindia.in/ पर जा सकता है और ऑनलाइन योजना खरीद सकता है।
ये भी पढ़ें -
Money Back Plan Kya Hai? | मनी बैक पॉलिसी कैसे काम करती है और इसके फायदें क्या है? जानिए
LIC Nivesh Plus: इस पॉलिसी में सेविंग के साथ मिलती है सुरक्षा भी गारंटी, यहां जानें पूरी डिटेल
LIC के इस जबरदस्त प्लान में एक बार भरें प्रीमियम, हर महीने मिलेगी 12,000 रुपए की फिक्स्ड इनकम
Saral Pension Yojana in Hindi: LIC का जबरदस्त प्लान, एक बार पैसे जमा करें, जिंदगी भर मिलेगा पेंशन
LIC Jeevan Akshay Policy in Hindi : LIC का बेहद शानदार प्लान, एक बार निवेश कर जीवन भर पाएं पेंशन