
योजना
प्रधानमंत्री जन आवास योजना 2020 in Hindi: अगर आप home loan की तलाश में हैं तो आगे पढ़े। WATCH VIDEO!
Janprahar Desk
5 April 2021 5:00 PM GMT

x
Pradhan Mantri Jan Awas Yojana 2020 Full Details in Hindi। क्या है प्रधानमंत्री जन आवास योजना?
Pradhan Mantri Jan Awas Yojana (प्रधानमंत्री जन आवास योजना) के तहत खुद के घर का सपना देखने वालों को सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करती है (Pradhan Mantri Jan Awas Yojana 2020 Full Details in Hindi
प्रधानमंत्री जन आवास योजना 2020 in Hindi। Home loan time duration
इस योजना के तहत लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। इनमें से एक सवाल यह है कि आखिर कितने समय के लिए लोन दिया जाता है। बैंक इस योजना के लिए 20 साल का वक्त के तहत कर्ज देती है। वही सब्सिडी वाले कर्ज की रकम से ऊपर के अतिरिक्त लोन पर मौजूदा ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
- MIG-1 कैटेगरी में कर्ज की राशि 9,00,000 तक ब्याज सब्सिडी 4 फ़ीसदी और लोन की अवधि 20 साल तक रहती है।
- MIG-2 कैटेगरी के तहत कर्ज की राशि 1,20,0000 तक होती है। साथ 3 फ़ीसदी ब्याज और लोन की अवधि 20 साल तक की होती है।
योजना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं और सही जानकारी नहीं मिलने पर अक्सर कई उलझन रह जाती हैं। एक ऐसा ही सवाल लोगों के मन में है कि योजना के तहत परिवार के कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। नियमों के मुताबिक परिवार के पति, पत्नी, अविवाहित बेटे या फिर बेटियां शामिल होती है। ऐसे में इन शर्तों को पूरा करने वाले ही इस योजना के लिए पात्र बन पाएंगे। इन शर्तों को पूरा ना करने पर उन्हें पात्र के रूप में नहीं माना जाएगा और उन्हें योजना के लाभ नहीं मिलेंगे।

अगर आपने किसी अन्य housing loan का लाभ नहीं लिया है तभी आप इस योजना के तहत लोन या घर के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जन आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए यहां दी गई बातों पर ध्यान दें। प्रधानमंत्री जन आवास योजना कैसे आवेदन करें?
How to apply for Pradhan Mantri Jan Awas Yojana 2020? प्रधानमंत्री जन आवास योजना 2020।
- सबसे पहले जन आवास योजना की औपचारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां बताई गई प्रक्रिया को पूरा करें। Official website: https://pmaymis.gov.in/
- इसके बाद आपको Citizen Assesment Link का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा।
- उसके बाद आपको drop down menu में Benefits under three components को चुने।
- इसके बाद आपको Click Aadhaar VID number existence page पर redirect कर दिया जाएगा।
- इसके बाद अपनी जानकारी को वेरीफाई करें जिस के स्थान पर आपको आधार नंबर डालना है और इसके बाद आप एप्लीकेशन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- इसके बाद वहां मांगी गई जानकारी को भरना होगा और disclaimer check box पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ सरकार द्वारा ही आपको कर्ज मिल सकता है तो यहां आगे की खबर आपके लिए है। लोगों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि ऐसे कौन से प्राइवेट बैंक में जाएं और कौन से बैंक बैंक में नहीं। गलत बैंक में जाकर आवेदन करने से वाले अपना समय और ऊर्जा दोनों ही बर्बाद करते हैं।
इससे अच्छा है कि आप पहले जानकारी एकत्रित करें। सरकार का 2.67 लाख का जो लोन सब्सिडी है उसमें कुछ प्राइवेट बैंक को भी हिस्सेदारी देने का मौका दिया है जिसमें आप HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank Limited में आवेदन कर सकते हैं। इन बैंक में जाकर आप आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन के समय आपको शुल्क के तौर पर 25 रुपए के साथ जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आपका आवेदन सही पाया जाता है तो सरकार की तरफ से approval के बाद बैंक आपको लोन दे देगी। वहीं अगर आपका सा बदन सही नहीं होता है तो आप इसके पात्र नहीं बन पाते हैं।
प्रधानमंत्री जन आवास योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर नजर डालें:
अगर आप अपना नया घर बनवाना चाहते हैं और होम लोन की तलाश में है तो यह जानकारी आपके लिए बिल्कुल सही है। प्रधानमंत्री जन आवास योजना 2020 Full Details आपको कैसी लगी हमें comment section में जरूर बताएं।
अन्य खबरें:
-
PM Krishi Udan Yojana 2020 Full Details in Hindi
-
What is Pradhan Mantri Swamitva Yojana in Hindi? स्वामित्व योजना full details in Hindi।WATCH VIDEO!
-
Kanya Sumangala Yojana 2021
-
What is Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana in Hindi?
-
What is No Cost EMI in Hindi? No cost EMI क्या होता हैं? Meaning of No Cost EMI in Hindi। WATCH VIDEO!
Next Story