योजना

LIC Dhan Rekha Plan in Hindi: कम रिस्क में चाहते है ज्यादा फायदा, तो क्लिक कर जाने इस स्कीम की खासियतें

Ankit Singh
23 Dec 2021 5:31 AM GMT
LIC Dhan Rekha Plan in Hindi: कम रिस्क में चाहते है ज्यादा फायदा, तो क्लिक कर जाने इस स्कीम की खासियतें
x
LIC Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा ने हाल ही एक पॉलिसी लांच की है जो नॉन लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी है। यह आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही बढ़िया प्लान है। तो अगर आप जानना चाहते है कि Dhan Rekha Plan kya Hai? (What is Dhan Rekha Plan in Hindi) तो पढ़ना जारी रखें।

Dhan Rekha Plan in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी में निवेश कर भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है। LIC भी समय-समय पर नई पॉलिसी लेकर आती रहती है। इसी कड़ी में LIC एक बार फिर से एक नई पॉलिसी लेकर आई है। यह पॉलिसी खासकर इस मकसद से लाई गई है ताकि लोग बिना रिस्क के निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें। इस पॉलिसी का नाम धन रेखा पॉलिसी (Dhan Rekha Policy) है। तो अगर आप भी जानना चाहते है LIC Dhan Rekha Policy kya Hai? तो पढ़ना जारी रखें।

What is Dhan Rekha Plan in Hindi | LIC Dhan Rekha Policy in Hindi

LIC Dhan Rekha Policy को दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया है। यह एक नॉन लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी (Non Linked Money Back Plan) है। धन रेखा पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को मनी बैक के साथ अंत में गॉरन्टीड एडीशन बोनस भी दिया जाता है। ये प्लान इन्वेस्टर्स को 125 % तक का सम एश्योर्ड देगा। इसके साथ ही इसमें दो तरह के सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प दिया गया है। इस पॉलिसी में इन्वेस्ट के लिए कोई भी व्यक्ति एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जा कर लॉगिन कर सकते हैं।

LIC Dhan Rekha Policy एक नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान है, इसका आशय यह हुआ कि इसमें किसी प्रकार का बोनस नहीं है। इसमें पॉलिसीधारक के बेनिफिट पहले ही फिक्स्ड हो जाते है, भविष्य में कंपनी को प्रॉफिट हो या उससे ग्राहकों के राशि पर असर नहीं पड़ेगा। LIC Dhan Rekha Policy एक मनी बैक प्लान है मतलब बीमाधारक को एक निश्चित अंतराल में कुछ राशि मनी बैक के रूप में मिलेगी।

Features of Dhan Rekha Policy in Hindi | Dhan Rekha Plan in Hindi

Life Coverage: इस प्लान में यह 125% की लाइफ कवरेज देता है। मतलब बीमाधारक जितने सम Sam Assured का बीमा प्लान लेता है उसका 125% की बीमाधारक की लाइफ कवरेज मिलेगी।

महिलाओं के लिए कम प्रीमियम: इस प्लान में महिलाओं को कम प्रीमियम की रेट मिलती है।

Guaranteed Additions: यह प्लान बीमाधारक को Guaranteed Additions देने का आश्वासन देता है।

Money Back Plan: प्लान में यह खास बात है की जितनी राशि मनी बैक के रूप में बीमाधारक को मिली है वह राशि sum assured में से कम नहीं की जाएगी बीमाधारक को सौ प्रतिशत राशि मिलेगा।

Third Gender: अच्छी बात ये है कि Dhan Rekha Policy में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान रखा गया है।

Premium Payment Option: धन रेखा प्लान में दो प्रकार के प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन मिलते है।

  1. Limited Premium Payment
    - इस ऑप्शन में बीमाधारक जितने पॉलिसी पीरियड का टर्म लेते है उसके आधे वर्षो तक प्रीमियम चुकाना होता है।
  2. Single Premium Payment- इस ऑप्शन में बीमाधारक पॉलिसी का प्रीमियम एक साथ ही पॉलिसी लेते समय चूका सकता है।

LIC Dhan Rekha Plan Eligibility in Hindi | धन रेखा प्लान की योग्यता

  • इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को कम से कम 2 लाख रुपए जमा करने होते हैं जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
  • पॉलिसी टर्म के अनुसार 90 दिनों के बच्चे से लेकर आठ वर्ष की उम्र के बच्चे के नाम पर ये पॉलिसी ली जा सकती है।
  • धन रेखा प्लान में निवेश के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल से लेकर 55 साल तक है।

LIC Dhan Rekha Policy उम्र सीमा

  • एलआईसी धन रेखा प्लान को 20 वर्ष के लिए लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 8 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष की होनी चाहिए।
  • 30 वर्ष की टर्म के लिए लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 3 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष की होनी चाहिए।
  • 40 वर्ष की टर्म के लिए लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

LIC Dhan Rekha Plan Premium in Hindi

एलआईसी धन रेखा प्लान के लिए अलग-अलग तीन तरह के ऑप्शन दिए गए है। यह प्लान 20 वर्ष, 30 वर्ष और 40 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा सकता है। जितने टर्म के लिए धन रेखा पालिसी का चयन करेंगे। आपको उसके आधे टाइम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा।

Maturity and Death Benefit of Dhan Rekha Plan | मैच्‍योरिटी व मृत्यु लाभ

अगर पॉलिसी होल्डर की पॉलिसी के बीच मृत्यु हो जाती है तो बीमाधन का 125 फीसदी बोनस के साथ उसके नॉमिनी को दिए जाने का प्रावधान है। वहीं मैच्‍योरिटी होने पर पॉलिसी होल्डर को 100 % मनी बैक के साथ दिया जाता है। मनी बैक को 100 फीसद की मैच्‍योरिटी में नहीं ऐड किया जाता है। वहीं यदि व्यक्ति एलआईसी धन रेखा पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम दे रहा है तो सालाना प्रीमियम का 7 गुना या बीमाधन का 125% जो भी अधिक होगा, वह नॉमिनी को बोनस के साथ दिया जाएगा।

ये भी पढें-

LIC Jeevan Akshay Policy in Hindi : LIC का बेहद शानदार प्लान, एक बार निवेश कर जीवन भर पाएं पेंशन

Kisan Vikas Patra Yojana in Hindi : पोस्ट आफिस की इस स्कीम में 10 साल में ही पैसा होगा डबल

LIC Jeevan Anand Policy kya hai? : Jeevan Anand Policy Full Details in Hindi

Pradhan Mantri Swamitva Yojana in Hindi : स्वामित्व योजना क्या है? जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

Next Story