
Kanya Sumangala Yojana 2021। कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? WATCH VIDEO।

उत्तर प्रदेश नई सरकार के आने के बाद से कई सारी योजनाएं सामने आई है जो देश के लोगों के लिए अलग-अलग अवसर प्रदान करता है। ऐसी ही एक योजना है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana 2021)। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मुद्दे को और भी मजबूत करेगी और महिलाओं की सुरक्षा के को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इस योजना के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि इस योजना को बेटियों के हित में रखकर बनाया गया है और इसमें यूपी की बेटियों को लाभ मिलेगा। कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य है बेटियों का उद्धार करना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना का कुल बजट 1,200 करोड रुपए है। इस योजना के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए आगे पढ़ते रहें।Full Details on Kanya Sumangala Yojana।
कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का पूरा कर खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को 15000 रुपए की कुल धनराशि दी जाएगी। यह धनराशि उन्हें छह समान किस्तों में दी जाएगी। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकार बेटियों के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को को मिलेगा जिनके अधिकतम दो बच्चे हैं। इसका फायदा उठाने के लिए सरकार द्वारा कुछ प्रधान नियमों को रखा गया है जिसको पूरा करने के बाद ही लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Eligibility Criteria for Kanya Sumangala Yojana
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना होगा साथ ही उसके पास वहां के निवासी होने का कोई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए जैसे ही राशन कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड ऐसे ही कोई पहचान पत्र होना जरूरी है।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- परिवार में 2 से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए।
- परिवार में यह योजना केवल दो कन्या संतानों तक ही सीमित है।
- किसी परिवार में अगर एक कन्या को गोद लिया गया है तो वह भी इस योजना के तहत आएगी।
- परिवार में तीसरे जुड़वा बच्चों में से तीसरी अगर लड़की होती है तो उसे भी इस योजना के लाभ मिलेंगे।
Documents During Applicant Registration
- Address Proof
- Identity proof
- Income Certificate
- Voter ID card (optional)
- Bank Account Number and Passbook Scan Copy (Mother and Father or Guardian or Self)
- Death Certificate (in case of mother or father is not alive)
- Latest Girl Child Photo
- Affidavit Certificate (in case of adoption)
Benefits of UP Kanya Sumangala Yojana। यूपी कन्या सुमंगला योजना के लाभ
- योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर पढ़ाई तक 15000 तक का सारा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।
- इस योजना से बेटियों की पढ़ाई में खर्च हुई सहायता मिलेगी जिससे उनको अच्छी पढ़ाई मिलेगी।
- परिवार को भी एक आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे बहुत सी समस्याएं कम होंगी।
- कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए सभी बालिकाओं को सामान्य रखने के उद्देश्य से लागू की गई है।
- योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप घर बैठकर इंटरनेट के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Kanya sumangla yojana ke liye online aavedan kaise karen? How to apply online for Kanya Sumangala Yojana in Hindi
- सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधारित वेबसाइट पर जाएं। Official website: mksy.up.gov.in
- अब आपको Quick Link section में जाकर Citizen Service Portal से Apply पर क्लिक करना हैं।
- अब नया page खुलेगा जिससे आपको registration करना होगा।
- नीचे जाएं और I agree विकल्प पर क्लिक करें और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी देनी होगी और अंत में OTP के माध्यम से verify करना होगा।
- कहीं ओटीपी डालने के बाद आवेदक का पंजीकरण या registration हो जाएगा और आपको एक ID प्राप्त होगा। पासवर्ड वही रहेगा जो आपने पहले चुना है।
- इसके बाद अपना पास आई USER ID और PASSWORD के साथ MKSY PORTAL LOGIN करना होगा जिसके बाद आपको कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन फॉर्म नजर आएगा।
- सारी जानकारी सही तरीके से भरे और सारे दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में form submit करें और application number नोट कर लें। आपका online form fill up हो जाएगा।
How to apply offline for Kanya Sumangala Yojana in Hindi? कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Department of Human and Child, Government of UP के ऑफिस में जाएं और आवेदन फॉर्म लें।
- Form में सभी जानकारी सही तरह से भरे और जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
- इसके बाद आपको form खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।
- इसके बाद आपकी सारी जानकारी ऑनलाइन रजिस्टर की जाएगी और ऐसे ही आपकी आगे की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।
- तो अगर आप भी उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी है और कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही करें Kanya Sumangala Yojana Online Application।
-
What is No Cost EMI in Hindi? No cost EMI क्या होता हैं? Meaning of No Cost EMI in Hindi। WATCH VIDEO!
-
Azim Premji Biography in Hindi। अजीम प्रेमजी की जीवन कहानी। WATCH VIDEO!
-
Online paise kaise kamaye? आसानी से पैसे कमाने का तरीका क्या है? How to earn money online in Hindi?
-
क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान होते हैं? Credit card ke nuksan in Hindi। WATCH VIDEO!
-
What is a current account in Hindi? क्या होता हैं करेंट अकाउंट?