सालों पहले महिला ने डॉल्फिन ने रचाई थी शादी, अब उसकी मौत के बाद से जी रही विधवा की जिंदगी

वो कहते है न कि प्यार किससे कब और कहां हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे ही एक प्यारा का उदाहरण ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने दिया है। ब्रिटेन की रहने वाली शेरोन ने सालों पहले अपना जीवनसाथी एक डॉल्फिन को चुना था। शेरोन ने पूरी रीति रिवाजों के साथ डॉल्फिन से शादी रचाई थी। लेकिन 2016 में डॉल्फिन की मौत हो गई तब से शेरोन अकेले ही विधवा बनकर अपनी जिंदगी बिता रही है।
शेरोन ने आने पति डॉल्फिन का नाम सिंडी रखा था। कई इंटरव्यूज में शेरोन ने बताया है कि जब वह 26 साल की थी तभी तो वह इजरायल घूमने गई थी वहां के वाटरपार्क में उन्होंने सिंडी को देख तभी से प्यार हो गया था। शुरुआत के 16 साल तक शेरोन ने सिंडी से मिलने के लिए कई बार इजरायल के चक्कर कांटे। इसके बाद शेरोन ने सिंडी से शादी करने का फैसला कर लिया।
कई गिने चुने लोगों के सामने शेरोन ने सिंडी से शादी की थी। शादी वाले दिन शेरोन ने बाकायदा वेडिंग गाउन पहना था और शादी के बाद सिंडी को किस करके आई लव ईयू भी कहा था।
शेरोन ने एक इंटरव्यू में यह बात कहीं थी कि मेरा प्यार सच्चा है। जरूरी नहीं कि प्यार सर्फ मर्दों से किया जाए। मैं सिंडी से बेहद प्यार करती हूं इसलिए मैंने उसे अपना हमसफर चुना।
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका की महिला ने एक साथ 10 बच्चों को दिया जन्म, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
सिंडी के पेट में कुछ समस्या होने की वजह से 2006 में उसकी मौत हो गई। तब से सिंडी अकेले विधवा की जिंदगी जी रही है। सिंडी की मौत के बाद वह बहुत टूट गई थी लेकिन अभी तक उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है।
शेरोन के घरवालों ने उनसे कई बार दूसरी शादी करने के लिए कहा है, लेकिन शेरोन हर बार यही कहती है कि वह सिंडी की विधवा है और वह हमेशा उसी की रहेगी।
यह ऐसा पहला मामला नहीं था कि जब किसी ने डॉल्फिन से शादी रचाई हो। दुनिया मे ऐसी कई अजीबोगरीब शादियां हो चुकी है। कुछ मामलों में तो लोगों निर्जीव चीजों से भी शादियां की है। एक बार तो एक पुरुष ने अपने सेक्स डॉल से शादी की थी। वहीं, एक आदमी ने आने सुइटकेस से शादी कर ली थी।
अन्य खबरें
-
अजीबोगरीब मामला, रेस्टोरेंट स्टाफ ने पहन रखी थी जींस तो महिला ने दर्ज करा दी शिकायत
-
चीन में शादी के लिए भटक रहे हैं तीन करोड़ युवक, लड़कियों की कम संख्या है कारण
-
वैज्ञानिक बना रहे यूनिवर्सल वैक्सीन, कोरोना फैमिली के सभी वैरिएंट का करेगी खात्मा, चूहों पर हुआ ट्रायल
-
जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने फिर से दान किए इतने करोड़ रुपये, बना चुकी है वर्ल्ड रिकॉर्ड
-
इस जगह पर सिर्फ 10 रुपये किराया देकर मिलती हैं युवा लड़किया, आपको यह शर्त पूरी करनी होंगी