सेक्स की वजह से विनाश की कगार पर स्पेन का ये बीच, प्राकृतिक नजरों के बीच सैलानी खुलेआम करते है ये सब

स्पेन का ग्रेन केनेरिया आईलैंड अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है। ये जगह अपने स्पेशल नेचर रिजर्व और जंगली रेत के टीलों के लिए जाना जाता है। लेकिन अब यह जगह सेक्स की वजह से बर्बाद होती जा रही है। एक शोध के मुताबिक यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के बीच सैलानी सेक्स करना पसंद करते है, जिस वजह से बीच की सुंदरता पर असर पड़ रहा है।
शोधकर्ताओं ने इस बीच पर 298 सेक्स स्पॉट को ढूंढा है, ये जगहें झाड़ी और टीलों के बीच मौजूद हैं। पर्यटक इन टीलों का इस्तेमाल सेक्स के लिए कर रहे हैं। सेक्स के अलावा भी यहां ऐसी कई हरकतें की जाती है जिस वजह से यहां के पौधों की प्रजाति को खतरा हो रहा है।
बता दें कि यहां के रेत के टीलों को 1982 से कानूनी रूप से संरक्षित किया गया है। ये अफ्रीका और यूरोप के बीच के प्रवासी पक्षियों के लिए एक विश्राम स्थल है लेकिन अब इसका फायदा कुछ पर्यटक जिस्मानी संबंध बनाकर उठा रहे हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि पर्यटक सेक्स करने के यहां के रेट को हटाते है और पौधों को रौंदते है और जगह को सेक्स स्पॉट बना देते है। इसके अलावा पर्यटक सेक्स करने के बाद वहीं, पर कंडोम के पैकेट, सिगरेट, टॉयलेट पेपर और तमाम कचरा फेंकते है। जिस वजह से यहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। जो जगह एक बार सेक्स स्पॉट बन जाती है फिर वहां दूसरे कपल्स भी सेक्स करते है और धीरे धीरे गंदगी बढ़ती जाती है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि यहां पर एक विशालकाय छिपकली हुए करती थी जो आकर्षण का मुख्यालय केंद्र थी। वह द्वारा छोड़े गए कंडोम खाने से मर गई। शोधकर्ता के लेखकों का कहना है कि हम पब्लिक सेक्स को खत्म करने के लिए कह रहे लेकिन हम चाहते है कि लोग यह भी समझे कि ओपन सेक्स की वजह से क्या नुकसान हो रहा है।
ये भी पढें-
Miss Universe Maria Thattil ने जब पढ़े पुरुषों के ग्रुप चैट के अश्लील मैसेज, हुआ कुछ यूं...
अब इस देश की महिलाएं रख सकेंगी एक से अधिक पति! सरकार के प्रस्ताव पर बवाल शुरू
सालों पहले महिला ने डॉल्फिन ने रचाई थी शादी, अब उसकी मौत के बाद से जी रही विधवा की जिंदगी