
एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से बच गई 52 वर्षीय महिला की जान, दावा सुनकर हर कोई है हैरान

सोधकर्ताओं का कहना है कि सेक्स हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। सेक्स की वजह से हम जवां बने रह सकते है। वैज्ञानिकों ने यहां तक दावा किया है कि सेक्स की वजह से अधिक उम्र तक भी खुद को जवां बनाये रखा जा सकता है, लेकिन कभी अपने यह सुना है कि सेक्स की वजह से किसी की जान बची हो! चौंक गए है, लेकिन इंग्लैंड की एक महिला ने अपनी आपबीती सुनाई है। जिसमे उन्होंने सेक्स को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है।
इंग्लैंड के हैंपशायर में रहने वाली टीना ग्रे ने बताया कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से उनकी जान बच गई। दरअसल महिला के स्तन में गांठ था, जब वह डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रैस्ट कैंसर है। लेकिन उन्हें स्तन में गांठ का पता एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से पता चला।
52 वर्षीय टीना ग्रे ने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि करीब दो साल पहले उन्हें मोनोपॉज हुआ था, इस दौरान उनके टीना ग्रे और उनके पति ने यह फैसला लिया कि वह सेक्स करना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ एक्टिव रखी। टीना का मानना है कि मोनोपॉज के हम हम और अधिक एक्टिव हो गए सेक्स में।
टीना में बताया कि एक दिन उन्हें अपने ब्रेस्ट में कुछ असामान्य महसूस हुआ तो मैंने अपने पति से ब्रैस्ट दिखाकर पूछा कि क्या ये कुछ अलग लग रहा है। टीना ग्रे के पति ने तुरंत स्तन में गांठ की पहचान कर डॉक्टर से मिलने की सलाह दी। टीना ने पति की बात पर भरोसा करते हुए डॉक्टर से संपर्क किया।
डॉक्टर द्वारा जांच करने के बाद पता चला कि उनके बाएं स्तन में गांठ है और साथ ही उसके दाहिने स्तन में एक छोटी गांठ है। फिलहाल में समय रहते उन्हें कैंसर का पता चल गया और उनका इलाज शुरू हो गया है।
टीना ग्रे का कहना है कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से ही उन्हें समय रहते ब्रेस्ट कैंसर का पता चल सका और हम जल्द इलाज कराने में सफल हुए।
ये भी पढें-
Miss Universe Maria Thattil ने जब पढ़े पुरुषों के ग्रुप चैट के अश्लील मैसेज, हुआ कुछ यूं...
अब इस देश की महिलाएं रख सकेंगी एक से अधिक पति! सरकार के प्रस्ताव पर बवाल शुरू
सालों पहले महिला ने डॉल्फिन ने रचाई थी शादी, अब उसकी मौत के बाद से जी रही विधवा की जिंदगी