

योनहाप न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के मामलों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है। इन मामलों में से अधिक मामले यहां आने के बाद हुए हैं।
यूएसएफके ने एक बयान में कहा कि 22 पॉजिटिव मामलों में से 18 अमेरिकी सरकार की चार्टर्ड फ्लाइट से सियोल के दक्षिण में प्योंगटेक में ओसान एयर बेस पर आए थे, वहीं चार अन्य सैनिक वाणिज्यिक उड़ानों पर इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगमन हुए थे।
यूएसएफके ने अपने बयान में कहा, क्वारंटाइन रूम और साथ लाए सारे सामान को सैनिटाइज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नया आगमन करने वाले व्यक्ति यहां के स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं आए हैं।
कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 102 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 24,805 पहुंच गई है।
देश में कोरोनावायरस से अब तक 434 लोगों की जान जा चुकी है।
--आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके