
Low Budget Travel Destinations in Hindi: भारत की इन जगहों पर फ्री में रहकर कर सकते है ट्रिप एन्जॉय

Low Budget Trip in India: भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल (Tourist Spot in India) है। अक्सर हम अपने रिश्तेदार या दोस्तों को घूमता हुआ देख हमे भी इम खूबसूरत जगहों पर घूमने की इच्छा होती है, लेकिन ज्यादा बदत होने के चलते घूम नहीं पाते है। ऐसे में भारत के कई परिवार सस्ती और कम बजट वाली जगहों (Cheapest Place to Visit in India) पर घूमना पसंद करते है।
आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि भारत में कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर आप बहुत ही कम रुपए में या फ्री में स्टे कर सकते है। तो ऐसे में आप अपने स्टे का पैसा ट्रेवल में खर्च करके अपने ट्रिप को Low Budget Trip in India बना सकते है। तो अगर आप भी ऐसी जगहों के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें। तो आइए जानते है Low Budget Travel Destinations in Hindi
Low Budget Trip in India in Hindi
Mata Amritanandamayi Ashram, Kerala
श्री माता अमृतानंदमयी देवी (जिन्हें प्रेमपूर्वक अम्मा या मां भी कहते हैं), विश्व प्रसिद्ध समाज सुधारक हैं और उन्हें मुख्य रूप से उनके मानवतावादी कार्यों के लिए जाना जाता है। यह आश्रम परयाकडव़ नामक एक छोटे से मछुआरे की बस्ती में है और यह आश्रम एक पवित्र स्थल है। यहां पर कल्चरल हेल्थकेयर और सोशल वेलफेयर से जुड़ी एक्टिविटी होती रहती है। अमृतपुरी में माता अमृतानंदमयी मठ में बड़ी संख्या में लोग शांति के लिए आते हैं। यहां पर आपको रहने के लिए स्थान मिल जाएगा और खाने की चिंता भी नहीं करनी होगी। Low Budget Trip के लिए आप इस जगह का प्लान बना सकते है।
Anandashram, Kerala
अगर आप को मन की शांति चाहिए तो आप इस जगह पर जरूर जाए। यह सुंदर से आश्रम केरल की हरियाली के बीच बसा है। यहां सुबह शाम होने वाले भजन, मंत्रों का उच्चारण आपके मन को शांत कर देगा। इस आश्रम को कोई भी फ्री में रह सकता है यहां पर आपको तीन टाइम का खाना भी मिलता है। आप यहां रहकर अपने स्टे का खर्चा बचा सकते है और केरला जैसे खूबसूरत शहर को एक्सप्लोर कर सकते है। (और पढ़ें- LET'S KNOW ABOUT KERALA (केरल) IN HINDI)
Isha Foundation, Coimbatore
कोयंबटूर खूबसूरती देखने लायक है, यहां आपको प्रकृति सुंदरता की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। अगर आप यहां पर फ्री में स्टे करना चाहते है तो कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पहाड़ों की तलहटी में स्थित ईशा फाउंडेशन में रह सकते है। अगर आप सेंटर में स्वयं सेवा करने के इच्छुक हैं, तो आप इसके होस्टल में निशुल्क रह सकते हैं। यहां आपको रहने के लिए पहले ही बुकिंग करनी करनी होगी।
Manikaran Sahib Gurdwara, Himachal Pradesh
अगर आप हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को कम बजट में देखना चाहते है मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में रह सकते है। यह गुरुद्वारा पार्वती नदी पर पार्वती घाटी में स्थित है। यह मेहमानों को मुफ्त में रहने की सेवा देता है मुफ्त भोजन भी प्रदान करता है। यहां रहकर आप कुल्ली या पार्वती नदी के आसपास के जगह को अच्छी तरह से घूम सकते है। यहां हॉट स्प्रिंग्स भी हैं, जहां सर्दियों में आप नहाने का मजा ले सकते हैं। (और पढ़ें- Let's know about Himachal Pradesh)
Geeta Bhawan, Rishikesh
ऋषिकेश का गीता भवन विजिटर्स और मुफ्त आवास और भोजन प्रदान करता है। भवन के ठीक सामने गंगा आरती के दर्शन किए जा सकते हैं और लक्ष्मण और राम झूले के आसपास कई सारी एक्टिविटीज की जा सकती हैं। यह आश्रम पवित्र गंगा के तट पर स्थित है जहां से आप ऋषिकेश के अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते है। यहां पर आप चाहे तो मेडिटेशन कर मन की शांति का एहसास कर सकते है।
अगर आप ऋषिकेश में घूमने वाली जगह के बारे में और जानना चाहते है तो आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Top 5 Tourist Place in Rishikesh
Govind Ghat Gurdwara, Uttarakhand
आप इस गुरुद्वारे में आराम से रहकर पहाड़ों के लुभावने दृश्य देख सकते हैं। यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है। यहां पर तीर्थयात्रि और ट्रैकर्स फ्री में रह सकते है। यह गुरुद्वारा प्राकृतिक खूबसूरती के बीचों बीच है। आप यहां से आगे वैली ऑफ फ्लावर्स और हेमकुंड साहिब घूम सकते है। यहां रहकर आप उत्तराखंड को एक्स्प्लोर कर सकते है। (और पढ़ें- UTTARAKHAND : चलिए आज उत्तराखंड के बारे में जानते हैं)
ये भी पढें-
Best Places To Visit in Delhi in Hindi: बिना पैसे के दिल्ली में घूमने लायक सबसे बेहतरीन जगह
Historical Places in India in Hindi : भारत के ऐतिहासिक स्थान, जिसके बारे में पहले नहीं सुना होगा
भारत के इन 5 टूरिस्ट प्लेस पर जरुर घूमने जाएं : Best Places To Visit In India In Hindi
