WhatsApp special features: व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे
Whatsapp features in Hindi। क्या हैं WhatsApp special features?
Tue, 30 Mar 2021

दुनिया भर के लोग WhatsApp से जुड़े हुए हैं और यह उनके रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में कुछ दिन पहले WhatsApp Privacy Policy को लेकर कई बातें सामने आई थी जिससे लोगों ने व्हाट्सएप को इस्तेमाल ना करने तक का फैसला ले लिया था और व्हाट्सएप के अन्य विकल्प ढूंढने में लग गए थे जिसमें Telegram सबसे ज्यादा लोकप्रिय विकल्प बन गया था। हालांकि हर application अपने आप में अलग होता है। इसी तरह से WhatsApp के भी कुछ special features होते हैं जो आपको किसी और application में नहीं मिलेगा। ऐसी ही कुछ WhatsApp special features in Hindi जानने के लिए आगे पढ़ते रहे। यहां बताए गए WhatsApp features लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय भी हैं।
What are the special features of Whatsapp? Whatsapp features in Hindi। WhatsApp के special features
- Payment option in WhatsApp
व्हाट्सएप ने कुछ ही समय पहले पेमेंट करने के विकल्प को लॉन्च किया है। उसके माध्यम से users आसानी से व्हाट्सएप से पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इससे पहले लोगों को पैसे के लिए Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन व्हाट्सएप के इस कदम ने इसे और भी आसान बना दिया है। इसकी खास बात यह है कि सुविधा किसी और एप्लीकेशन में अब तक उपलब्ध नहीं है।

- Location sharing in Whatsapp
आप कहीं बाहर अकेले यात्रा कर रहे हैं और अपने location के बारे में अपने प्रियजनों को बताना चाहते हैं। ऐसे में अपने लोकेशन को शेयर करने से यह हमारे सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी होता है और साथ ही हमारे प्रियजनों को हमारी चिंता भी नहीं होती है।
- Group calling in Whatsapp
Coronavirus लॉकडाउन के वक़्त लोग वीडियो कॉल (video call) और ग्रुप कॉल (group call) के ज़रिए एक दूसरे से संपर्क में बने हुए थे। ऐसे में सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया था। इस दौरान व्हाट्सएप लोगों के लिए बहुत काम की चीज साबित हुआ है। इसके माध्यम से लोगों ने ना केवल अपने प्रियजनों को video call किया बल्कि साथ ही ग्रुप कॉल के माध्यम से एक साथ कई लोगों से बात की।
यहां हमने आपको WhatsApp special features के बारे में बताया। अगर आप भी Telegram, Signal या ऐसे ही किसी application change करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन WhatsApp features के बारे में अवश्य जान लें।
अन्य खबरें:
-
Realme Smart LED TV complete review in Hindi। Realme smart TV full specifications। WATCH VIDEO
-
How to apply for passport? पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? Passport kaise banaye?
-
How to delete Instagram account permanently in Hindi? Kaise delete karen Instagram account?
-
Best Google Search Tricks in Hindi: गूगल इस्तेमाल करने का सही तरीका जान ले
-
Smartphones under 10,000 in India 2021: 10,000 के अंदर फोन की सूची जानने के लिए आगे पढ़े
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|