टेक्नोलॉजी

Voter ID card online kaise download karen? Download Digital Voter ID Card in Hindi। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड

Janprahar Desk
12 April 2021 4:00 PM GMT
Voter ID card online kaise download karen? Download Digital Voter ID Card in Hindi। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
x
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें? Download Digital Voter ID Card in Hindi। Voter। How to download online Voter ID Card?


जैसे की देश के कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं जिसमें तमिल नाडु, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्य शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी किया गया वोटर आईडी कार्ड देश में हर नागरिक के पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल से हर व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है वह चुनाव के दौरान वोट दे सकता है। अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है तो आज ही वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करें। ऐसे में कई नए मतदातओं ने नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है। ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आप आसानी से ही घर पर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने का आसान तरीका जाने के लिए विस्तार से पढ़ें।

voter id card online kaise download kare

Voter Id card online kaise download karen? Online Voter ID Card Download। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP के पेज पर जाकर login करें। Website: www.nsvp.in
  • अपने मोबाइल नंबर या email id के माध्यम से अपना अकाउंट बनाएं और अगर आपका अकाउंट पहले से ही है तो username और password देकर login करें।
  • इसके बाद आपको E-EPIC डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करें जिसके बाद आपको PDF डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।
यहां बताए गए steps का पालन करते हुए आप आसानी से अपना digital voter id card कर सकते हैं। Voter ID card online download करने की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं।
अन्य खबरें:
Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story