- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- दमदार बैटरी से लेकर...
दमदार बैटरी से लेकर शानदार फीचर तक, 10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन

Best Phone Under 10,000: यूं तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है, लेकिन जब बढ़िया फीचर्स कम बजट स्मार्टफोन में मिल जाये तो एक्स्ट्रा पैसे क्यों खर्च करने? इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां भी कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसीलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन लेकर आये है जो बेहतरीन कैमरा और फीचर्स के साथ आते है। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से कम है।
Motorola Moto G10 Power
इस स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपए है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 20 वाट का चार्जर भी दिया गया। Motorola Moto G10 Power में 6.5 इंच HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 MP मैक्रो और 2 MP डेप्थ सेंसर हैं।
Samsung Galaxy F02S
दस हजार की केटेगरी में यह एक शानदार स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy F02S की कीमत 9,499 रुपये है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट मौजूद है। यह फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy F02S में 6.5 का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
Micromax In Note 1
इस बजट स्मार्टफोन की कीमत भी 9,999 रुपये है। यह भारतीय फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजोलूशन के साथ दिया गया है। स्मार्टफ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Realme Narzo 30A
अगर आप कम कीमत में ज्यादा फीचर वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो Narzo 30A आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है। इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 18 वॉट के फास्ट चारहेर के साथ आती है। फोन में 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
Tecno Spark Go 2021
10 हजारे की केटेगरी में यह भी काफी शानदार स्मार्टफोन है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे 36 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें रिअर साइड में 13MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल जाएगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही 6.52 इंच का एचडी डॉट नॉच हैंडी डिस्प्ले दिया गया है। फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें है। अमेजन पर इस स्मार्टफोन की कीमत 7,299 रुपए है।
ये भी पढें-
15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है Redmi का यह स्मार्टफोन, खासियत जान तुरंत खरीदने का होगा मन
आपके फोन स्क्रीन पर कोई नहीं कर सकेगा ताक-झांक, जानिए क्या है Apple का नया Privacy Eyewear Features
Useful Apps for Smartphone : बड़े ही काम के है ये ऐप्स, समय की बचत के लिए जरूर इंस्टाल करें