
- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Whatsapp New Feature:...
Whatsapp New Feature: पूरी तरह बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, आने वाले है ये 5 झक्कास फीचर्स

वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में जरूर है लकिन इसके लोकप्रियता में कमी नहीं आ रही है। Whatsapp भी यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स (Whatsapp New Feature) लाता रहता है। कुछ ऐसे ही और फीचर्स है जो जुड़ जाएंगे तो चैट एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा। ऐसे 5 फीचर्स है जो आने वाले समय में Whatsapp में देखने को मिलेंगे।
चैट बबल्स
फेसबुक मैसेंजर की तरह Whatsapp पर अपने बबल्स फीचर्स को शानदार बनाना चाहता है। ऐसे में ग्रीन बबल्स जो आपके टेक्स्ट के अगल बगल होते हैं उन्हें रीडिजाइन किया जाएगा।
वॉट्सऐप पेमेंट शॉर्टकट
Whatsapp UPI आधारित पेमेंट में शॉर्टकट भी जोड़ने की सोच रहा है। यानी की अब चैट बॉक्स से ही सीधे आपको पेमेंट ऑप्शन मिल जाएगा। यह फीचर iOS में मौजूद है, इसे जल्द ही एंड्रॉयड में भी जोड़ा जाएगा।
नए फोटो एडिटिंग टूल्स
ये Whatsapp का दमदार फीचर होगा जो फोटोज को एडिट करने का ऑप्शन देगा। यूजर्स अब फोटो में स्टिकर्स भी एड कर पाएंगे और उसे क्रॉप भी। यूजर्स फोटो में इमोजी और टेक्स्ट की ऐड कर पाएंगे।
मैसेज रिएक्शन
इस नए फीचर के जरिए आप किसी भी मैसेज का जवाब ईमोजी से दे सकते हैं अगर आपको रिप्लाई करने का मन नहीं है। ये फीचर ग्रुप चैट्स के लिए भी आएगा। बता दें कि फेसबुक मैसेंजर और आईमैसेज में पहले ही ये फीचर मौजूद है।
कॉन्टैक्ट कार्ड
अभी किसी का कांटेक्ट ओपन करने में आपको सिर्फ फोटो दिखती है। Whatsapp अब बेहतरीन डिजाइन कार्ड पर काम लार रहा है। रीडिजाइन कार्ड में आपको कॉल, टेक्स्ट और वीडियो कॉल का डायरेक्ट ऑप्शन मिलेगा।
ये भी पढ़ें-
Android 12 Update: एंड्रॉयड 12 रोलआउट होना शुरू, अपने फोन में इस तरह इंस्टॉल करें Latest Android OS
चुटकियों में सीखिए Kaise Krte Hain Whatsapp Chats History को New Phone में ट्रांसफर
अब नहीं होंगे परेशान! iPhone से Android में ऐसे करें WhatsApp Chats ट्रांसफर
