Android Useful apps in Hindi: आज के समय के स्मार्टफोन सिर्फ कालिंग के लिए नहीं रह गया है। इस माध्यम से कई जरूरत के काम भी किए जाते है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन फूड डिलीवरी तक स्मार्टफोन ही काम आता है। कई लोग तो ऑफिस का जरूरी काम भी स्मार्टफोन से ही करते है। इसलिए अपने स्मार्टफोन में ऐसे कुछ जरूरी ऐप्स (Useful Apps for Smartphone) है, जिन्हें जरूर इंस्टॉल करके रखना चाहिए। यह आपका समय बचाने के साथ ही बहुत काम आएंगे। तो आइए जानते है कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जिन्हें जरूर इंस्टॉल करना चाहिए।
Digital Payment App
अब जमाना डिजिटल पेमेंट जा ही हो गया है। कोरोना के बाद से तो लीग कैशलेस होते जा रहे है। अब हर छोटे से छोटे दुकानदार भी डिजिटल पेमेंट के जरिए भी पैसा लेते है। यह बहुत ही जरूरी ऐप्स है। मान लीजिए आपके पास कैश नहीं है और बैंक या एटीएम से आप पैसे नहीं निकाल पा रहे है तो यह पेमेंट ऐप्स ही आपके काम आएंगे। अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो तो आप पेमेंट ऐप के जरिए भुगतान आसानी से कर सकते है। Google Pay, BHIM UPI, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें। यह पूरी तरह से सेफ है।
Travel Apps
अगर आप सफर के शौकीन है तो अपने फोन में ट्रेवल से संबंधित ऐप्स को रखें। यह आपके समय के साथ आपके पैसों को भी बचाएगी। ऐप्स के जरिए आप नए शहर में ठहरे की जगह, घूमने की जगह आसानी से पता कर सकते है। आपको खर्च का भी आईडिया हो जाएगा तो नए शहर में आपको कोई बेवकूफ नहीं बना पाएगा। TripAdvisor, Triplt, Google Travel जैसे ऐप्स इंस्टॉल कर लें।
Food Apps
अगर आप बाहर खाना खाते है यह फिर ट्रेवलर है तो फूड ऐप आपके बड़े काम आएंगे। फूड्स ऐप के जरिए आपको खाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। फूड ऐप्स पर आप अपने पसंद के हिसाब से खाना तलाश सकते है। यहां पर खाना भी आपके बजट के हिसाब से मिल जाएगा, और नजदीकी रेस्टॉरेंट की तलाश भी आप कर सकते है। Zomato, Swiggy जैसे प्रचलित फूड ऐप्स है जिन्हें आप इंस्टॉल कर सकते है।
Shopping Apps
अब जमान ऑनलाइन शॉपिंग का ही है, ऑनलाइन शॉपिंग में आपको कई वेराइटी के गारमेंट्स मिल जाते है, और यह बाजार से कम दाम में भी मिलते है। इनकी मदद से आप शॉपिंग के साथ ही बाजार में मिल रहे प्राइस को भी कंपेयर कर सकते हैं। इसलिए स्मार्टफोन में शॉपिंग ऐप्स को डाउनलोड करके रखना बेहद जरूरी है। आप Flipkart, Myntra, Amazon जैसे लोकप्रिय शॉपिंग ऐप्स डाउनलोड कर सकते है।
Entertainment Apps
अब आपके पास स्मार्टफोन है तो गाने या वीडियो तो देखेंगे ही। खाली समय में एंटरटेनमेंट ऐप्स बहुत ही काम आते है। अगर आप बोर हो रहे है तो आप इन ऐप्स के जरिए अपना टाइमपास कर सकते है। गाना सुनने के लिए Spotify, Gaana या Wynk जैसे ऐप डाउनलोड कर लें। वहीं, वेब सीरीज या मूवी देखने के लिए Hotstar, Amazon Prime, Netflix जैसे ऐप्स डाउनलोड कर लें।
ये भी पढें-
What is Super App in Hindi : विस्तार से जानिए Super App kya Hota Hai?
How to Increase Phone Storage in Hindi : मोबाइल में इंटरनल मेमोरी कैसे बढ़ाए?
What is Flagship Smartphone in Hindi : जानिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्या होता है?