टेक्नोलॉजी

चुटकियों में सीखिए Kaise Krte Hain Whatsapp Chats History को New Phone में ट्रांसफर...

Nairitya Srivastva
5 Oct 2021 10:29 AM GMT
चुटकियों में सीखिए Kaise Krte Hain Whatsapp Chats History को New Phone में ट्रांसफर...
x

Google Drive या iCloud के जरिए (How To Transfer WhatsApp Chat To a New Phone) व्हाट्सप्प चैट को ट्रांसफर करें.

Google Drive या iCloud के जरिए WhatsApp चैट History को आसानी से आप अपने New Phone में ट्रांसफर कर सकते हैं.

अगर आप नया फोन खरीदने के बाद अपने पुराने फोन में मौजूद अपने कंटेंट को नए फोन में ट्रांस्फर करने में जुट जाते हैं. तस्वीरें, वीडियो और कॉन्टैक्ट तो आप अपने फोन में आसानी से ट्रांसफर कर लेते हैं, लेकिन WhatsApp चैट को अपने नए फोन में ट्रांसफर (How to Transfer Whatsapp Chats to a New Phone) करने में कई बार आप सफल नहीं हो पाते. ऐसे में हम आपको आज इस पोस्ट में बताएंगे कुछ आसान तरीका जिससे आप WhatsApp चैट और चैट हिस्ट्री आसानी से अपने नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके दो तरीके हैं जिसे आपको फॉलो करना होगा.

1 . Google Drive या iCloud के जरिए WhatsApp चैट को करें New Phone में ट्रांसफर (How to Transfer Whatsapp Chats to a New Phone)

  • Google Drive या iCloud के जरिए Android और iPhone पर WhatsApp चैट हिस्ट्री आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • Android यूजर्स के लिए उनका गूगल एकाउंट लॉग इन होना चाहिए और गूगल ड्राइव बैकअप एक्टिव होना चाहिए.
  • यह ऑप्शन आपको WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup में मिलेगा. यहां से आप यह चुनाव कर सकते हैं कि आपको केवल मीडिया फाइल्स चाहिए या फिर उसके साथ पुराने चैट भी चाहिए.
  • अब जैसे ही आप अपने नए फोन पर WhatsApp लॉग इन करेंगे आप गूगल ड्राइव के जरिए अपनी पुरानी चैट हिस्ट्री और अन्य चीजें हासिल कर सकते हैं.
  • इस तरह आप चुटकियों में अपने WhatsApp चैट हिस्ट्री(How to Transfer Whatsapp Chats to a New Phone) को किसी भी नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं.

2 . लोकल बैकअप से करें WhatsApp चैट हिस्ट्री रिस्टोर

  • Google Drive या iCloud के अलावा आप WhatsApp की सेटिंग्स से ही भी आप बैकअप ले सकते हैं.
  • इसके लिए आपको WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup पर जाना होगा.
  • यहां जाकर बैकअप बटन पर क्लिक करना होगा.
  • बैकअप फाइल आपके लोकल स्टोरेज के WhatsApp > Databases में मौजूद होता है. अगर आपको यह फोल्डर नजर नहीं आता है तो आप क्रिएट कर सकते हैं. ध्यान रहे कि बैकअप ऑन करने से पहले आपके फोन में WhatsApp डाटाबेस होना चाहिए.
  • ऐसा करने के बाद आपकी WhatsApp चैट हिस्ट्री नए फोन में ट्रांसफर(How to Transfer Whatsapp Chats to a New Phone) हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:

Transfer Files from PC to iPhone: ऐसे करें PC से iPhone में Data Transfer (PC se iPhone me file kaise kre transfer) in हिंदी

अब नहीं होंगे परेशान! iPhone से Android में ऐसे करें WhatsApp Chats ट्रांसफर (How to transfer WhatsApp Chats Backup from iPhone to Android) ये है Trick..

इस ट्रिक से करिए वॉट्सऐप चैट को एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर...जानिए how to transfer whatsapp data from android to iphone?

Next Story