
- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- किसी Domain को BigRock...
किसी Domain को BigRock से Godaddy में कैसे करें ट्रांसफर? How To Transfer Domain from BigRock to GoDaddy ? ये है आसान तरीका...

आपने Domain, GoDaddy और Bigrock के बारे में सुना ही होगा. लोकिन, बहुत से लोगों को Domain के बारे में नहीं पता होता है, तो ये समझ लीजिए यह आर्टिकल उनके लिए बुहत Important है. इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप Domain(What is Domain) और GoDaddy (What is GoDaddy) GoDaddy kya hai क्या होता है, इस बारे में आप पूरी जानकारी ले सकते हैं. आपको इन लिंक्स में डोमेन को गोडैडी में कैसे ट्रांसफर (how to transfer domain to godaddy) करते हैं, इस बारे में भी पूरी डीटेल मिलेगी. फिलहाल हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि एक डोमेन को बिगरॉक से गोडैडी (How to transfer domain from bigrock to godaddy) में कैसे ट्रांसफर (Transfer Bigrock to Godaddy) किया जाता है. पढ़ें पूरी डिटेल है...
बता दें कि डोमेन ट्रांसफर में 30 मिनट से 12 घंटे के बीच का समय लगता है और ये आसानी से कहीं भी हो सकता है. अपने डोमेन नाम हस्तांतरण के साथ आगे बढ़ने से पहले यह सत्यापित करना महत्वपूर्ण है कि आपका डोमेन उसी के लिए पात्र है. नीचे दिए गए लिंक्स में आपको बताया गया कि डोमेन कैसे (How to create domain) बनाते हैं और गोडैडी में ट्रांसफर (How to transfer domain to godaddy) कैसे करते हैं. पोस्ट में आपके डोमेन पंजीयक और हस्तांतरण से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्नों को बदलने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
(How to transfer domain from bigrock to godaddy) BigRoock से GoDaddy में Domain Transfer कैसे करें...Steps
- डोमेन ट्रांसफर (Transfer Domain from Godaddy to BigRock) करने लिए सबसे पहले आप अपने Computer पर Browser को ओपन करें और एक नए टैब में Bigrock (How to transfer domain from bigrock to godaddy) की Website पर Login करना होगा, जिसमें आपका Domain होगा.
- उसके बाद आप दूसरे टैब पर अपने Godaddy Account को भी login करना होगा. अगर आपका Account GoDaddy पर नहीं है, तो आप सबसे पहले GoDaddy पर अपना Account बना लीजिए उसके बाद GoDaddy पर अपना Account को Login करें.
- Bigrock पर लॉगिन करने के बाद आपने जो Domain खरीदा है, वह आपको Show होगा, और उसपर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप अपने Domain managment Section पर पहुंच जाएंगे. बता दें कि Domain Transfer से पहले आपको दो तीन जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
- सबसे पहले कंपनी द्वारा दिए किए गए Theft Protection को off करना होगा. इसके बाद Update Theft Protection Status पर क्लिक करें.
- अगर आपका Privacy Protection भी यहां पर ON दिखा रहा है, तो आपको इसे भी Disable करना होगा वरना आपका Domain Transfer नहीं हो पाएगा.
- उसके बाद आपको Domain Secret के अंदर एक Code मिलेगा, जिसे आप Copy कर लें.
- उसके बाद आप नए Tab में ओपन किए हुए GoDaddy पर आ जाएं और Menu पर क्लिक करें. उसके बाद आप Domain पर क्लिक कर के Domain Transfer पर क्लिक करें.
- अब आप यहां पर देख सकते हैं कि आप .com Domain को 375 रुपये में Transfer कर सकते हैं. इसमें आपको 1 साल के extension भी मिलेगा. अगर आपका Domain .com के अलावा कुछ और है तो उसका Price आपको आपके Domain के हिसाब से दिखेगा.
- इसके बाद यहां पर Search Box पर उस Domain Name को टाइप करें, जिसे आप Bigrock से अपने Godaddy Account में Transfer (how to transfer domain name to godaddy) करना चाहते हैं. उसके बाद आप उसे Search करें.
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा. जहां पर Get Authorization code के ऑप्शन पर आपको उस Code को paste करना होगा. जिसे आपने Bigrock के Domain Secret के ऑप्शन से Copy किया था. Code को Paste करने के बाद आप Continue पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज पर आप चाहें तो अपने Domain के लिए Privacy Protection खरीद सकते हैं. अगर आप अपने Domain के लिए Privacy Protection नहीं खरीदना चाहते तो आप No thanks को select करें. इसके बाद आप Continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपने Godaddy Billing Section पर पहुंच जाएंगे. आप यहां पर अपने Details डालकर उसे सेव कर लीजिए. इसके बाद Payment Section में अपने ATM/Debit Card की मदद से आप Godaddy पर अपने Payment Information को Save करें और Complete Purchase पर Click करके अपने Order को Confirm कर दें.
अब आपका जो Domain Transfer का Purchase है, वह Complete हो जाएगा. इस Domain Transfer को Complete होने में तीन से चार दिन लग सकते हैं. इसके अलावा आपके पास 24 घंटे के अंदर Bigrock की ओर से एक Email आएगा. जिसमें बताया होगा कि अगर आप Domain को Transfer नहीं करना चाहते और आप इस ट्रांसेक्शन को Cancel करना चाहते हैं, तो यहां पर क्लिक करें. ससाथ ही अगर आप अपना Domain Transfer Confirm करना चाहते हैं, तो आप इस Email को ignore करें. इसके बाद आपका Domain Transfer दो तीन दिन में Complete (how to transfer domain from godaddy to bigrock) हो जाएगा. इस Domain Transfer होने के बाद आपके Domain में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी और न ही आपका Site Down होगा.
तो इस पोस्ट Domain से जुड़ी और डोमेन को बिगरॉक से गोडैडी में ट्रांसफर(How to transfer domain from bigrock to godaddy) करने के तरीके बताए गए हैं. आशा करते हैं कि आपके लिए ये पोसेट लाभदायक होगी और इससे आपको वो सही जानकारी मिलेगी जिसे आप सर्च करते हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूलें. इस पोस्ट से रिलेटेट (Transfer domain to Godaddy account) और भी कई आर्टिकल्स हैं जिसके हमने नीचे लिंक Add किए हैं.
ये भी पढ़ें:
GoDaddy या BigRock से Domain कैसे खरीदें?
क्या है GoDaddy और जानिए How to Transfer Domain to GoDaddy? यहां मिलेगी फुल इंफॉर्मेशन...