WhatsApp Pay कैसे इस्तेमाल करें? कैसे भेजें WhatsApp पर पैसें?
व्हाट्सएप से कैसे भेजे पैसे? How to use WhatsApp Pay in Hindi।
Tue, 30 Mar 2021

WhatsApp के कुछ फीचर्स में अब एक नया फीचर जुड़ गया है जिसका नाम है WhatsApp Pay। इस फीचर के माध्यम से आप व्हाट्सएप के जरिए ही पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं। यह मैसेज करने से भी बहुत ज्यादा आसान है। WhatsApp Pay एक UPI based payment service है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह सभी सभी users के लिए उपलब्ध है और इसके जरिए users अपने बैंक को यूपीआई से लिंक करके व्हाट्सएप के जरिए पैसे भेज सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों के लिए यह अभी भी एक नया विकल्प है और वह अभी भी व्हाट्सएप से पैसे भेजने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है तो जान लें व्हाट्सएप से कैसे पैसे भेजे। WhatsApp Pay इस्तेमाल कैसे करें? How to use WhatsApp Pay?
How to use WhatsApp Pay in Hindi। कैसे करें WhatsApp Pay का इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें।
- अब व्हाट्सएप के दाएं तरफ दिए गए menu पर क्लिक करें।
- आपको Payment का विकल्प नज़र आएगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Add Payment Method पर click करना होगा।
- अब Accept and Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको बैंकों कि एक सूची मिलेगी।
- सूची में से अपना बैंक चुने और फोन नंबर verify करें।आपका WhatsApp नंबर और बैंक से जुड़ा हुआ नंबर एक होना चाहिए।
- Verification के लिए आपके फोन में एक SMS आएगा जिसके बाद आप इसे verify करके अपना UPI pin सेट कर सकते हैं।
- बस आपका WhatsApp Pay इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।
- पैसे भेजने के लिए आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उनका chat खोलें और नीचे दिए गए attachment icon पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको Payment का विकल्प दिखाई देगा।
- आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं, उस आंकड़े को डाले और अपना UPI pin डाल दें।
क्या दिए गए चिप्स को ध्यान में रखते हुए आप आसानी से व्हाट्सएप पर का इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सएप से पैसे भेजने के लिए यहां दी गई चीजों को अवश्य पालन करें।
अन्य खबरें:
-
Realme Smart LED TV complete review in Hindi। Realme smart TV full specifications। WATCH VIDEO
-
How to apply for passport? पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? Passport kaise banaye?
-
How to delete Instagram account permanently in Hindi? Kaise delete karen Instagram account?
-
Best Google Search Tricks in Hindi: गूगल इस्तेमाल करने का सही तरीका जान ले
-
Smartphones under 10,000 in India 2021: 10,000 के अंदर फोन की सूची जानने के लिए आगे पढ़े
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|