
- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Whatsapp Par Secret...
Whatsapp Par Secret Chatting Kaise Kare? : ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे मैसेज, जानें WhatsappTrick

Whatsapp disappearing Feature in Hindi: आज के जमाने में व्हाट्सएप (Whatsapp) तो हर कोई यूज करता हैं। Whatsapp दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्स में से एक है और ये एप हर कुछ समय पर अपने यूजर्स के लिए कई सारे नये-नये फीचर्स लेकर आता रहता है। जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक फीचर, जो लॉन्च होते ही लोकप्रिय बन गया था, वह है वॉट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Message) फीचर।
बहुत से लोग है जो यह नहीं जानते है कि Whatsapp Par Secret Chatting Kaise Kare? ऐसे लोगों के लिए यह फीचर बड़े काम है। इनकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को सीक्रेट रख सकेंगे। इस फीचर को ऑन करने के बाद चैट्स अपने आप डिलीट हो जाती है। तो आइए जानते है Whatsapp disappearing Feature in Hindi
Whatsapp Secret Chat kya Hai? | What is Whatsapp disappearing Message Feature in Hindi
Secret Message एक ऐसा मैसेज होता है जो पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। मान लीजिए कि आपको किसी को कोई खुफिया जानकारी भेजनी है और आप चाहते है आपका मैसेज सिर्फ एक बार उस व्यक्ति को दिखें और वह मैसेज अपने आप डिलीट हो जाए। तो इसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp नया update लाया है । जिससे आप किसी को भी प्राइवेट और सिक्योर मैसेज भेज सकते है।
How Whatsapp disappearing Mesaage Feature Work | कैसे काम करता है Whatsapp Secret Chat Feature
Whatsapp के इस फीचर को आप सेटिंग्स में जाकर ऑन कर सकते हैं। फिर आपको एक टाइमीर सेट करने का भी ऑप्शन दिया जाता है। अब इस तरह हर सात दिन पर Whatsapp इस फीचर के तहत आपके मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट कर देगा और आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा।
Whatsapp Par Secret Chatting Kaise Kare? | How to Enable Whatsapp disappearing Message Feature in Hindi
- सबसे पहले स्मार्टफोन में Whatsapp के एप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
- इसके बाद फोन पर Whatsapp खोलें, उस चैट को चुनें जिसके चैट्स को आप डिलीट करवाना चाहते हैं।
- स्क्रीन पर ऊपर की तरफ जहां आपको उस कॉन्टैक्ट का नाम दिख रहा है, उस पर क्लिक करें और आपकी स्क्रीन पर एक मेनू खुल जाएगा।
- यहां आपको बिल्कुल नीचे कुछ ऑप्शन्स के साथ डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एम मैसेज टाइमर आएगा ले। इसमें आपको 'ऑन' और 'ऑफ', दो चॉइसेज दिखेंगी।
- आपको 'ऑन' पर क्लिक करना है। ऑन करते ही डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऐक्टिवैट हो जाएगा और आपके मैसेज हर सात दिन पर खुद ही गायब होते जाएंगे।
- बता दें कि भले ही आपने इस फीचर को अपनी तरफ से ऑन किया हो, इसका कंट्रोल यानी ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन सामने वाले इंसान के पास भी होता है।
ये भी पढें-
Instagram explore page kaise kare customize? : इंस्टाग्राम एक्सप्लोर पेज कस्टमाइज करने का तरीका
What is Flagship Smartphone in Hindi : जानिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्या होता है?
How to download Youtube Videos in Hindi | YouTube Video kaise Download kare?
How to Download Facebook Videos in Hindi | Facebook Video kaise download Kare?