- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- एक ट्विट पर रेलवे ने...
एक ट्विट पर रेलवे ने आखिर क्यों बढ़ा दी ट्रेन की स्पीड, जानने के लिए पढ़िए यह लेख...

वाराणसी, 4 फरवरी। एक छात्रा की ट्रेन लेट होते देखकर, ट्विटर पर ट्रेन की देरी होने से परीक्षा छूटने का संदेश मिलने के बाद रेलवे ने एक छात्रा को समय से पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की नजीर पेश की है। सूचना मिलने के बाद आनन फानन में वैकल्पिक व्यवस्था कर, छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में रेलवे ने मदद किया।
यह पेपर, मऊ जिले की नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक का था, जिनका परीक्षा केंद्र वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था। यह परीक्षा दोपहर में थी लेकिन, रिजर्वेशन जिस ट्रेन में था वह ट्रेन लगभग ढाई घंटे लेट थी। जिसकी वजह से परीक्षा छूटने का खतरा बन गया था।
ऐसे में नाजिया के भाई अनवर जमाल ने रेलवे को ट्वीट कर ट्रेन के लेट होने से परीक्षा छूटने की सुबह जानकारी दी, तो रेलवे ने उनका मोबाइल नंबर मांगा और उनके जल्द पहुंचने की व्यवस्था भी की। उन्होंने छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (05111) में डी 4 कोच में सीट क्रमांक 41, 42, 43 पर मऊ से वाराणसी सिटी तक के लिए बुकिंग किया था।
जिसे मऊ में सुबह 6:25 बजे पहुंचना था लेकिन वह दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9:18 बजे मऊ पहुंची। ऐसे में ट्रेन लेट होने से नाजिया की परीक्षा छूटने का खतरा सामने देख इंडियन रेलवे सेवा को ट्वीट कर अपनी समस्या से अवगत कराया। मामले को तुरंत ही संज्ञान लेते हुए रेलवे ने अनवर को अपना मोबाइल नंबर देने को कहा और उनकी समस्या का निस्तारण किया।
परीक्षा केंद्र समय से पहुंचने पर अनवर ने भारतीय रेलवे का आभार भी जताया।
अन्य खबरे