- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- कब खुल रहे है आपके...
कब खुल रहे है आपके area में स्कूल ......जानिए अपने बच्चो का स्कूल timetable।

उत्तर प्रदेश सरकार 1 जून से 30 जून तक केंद्र शासित लोक डाउन का फैसला.
रविवार शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक डाउन के नियम और कानून जारी करदिये है। ये नियम 8 जून से लागु होंगे।आपको बताते चले की उत्तर प्रदेश के कन्टेनमेंट ज़ोन्स में केंद्र के बनाए हुए कानून लागू होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार 1 जून से 30 जून तक केंद्र शासित लोक डाउन चलाने का फैसला किया है। देर रात ९ बजे से सुबह ५ बजे तक किसी भी वहां का निकल ना बढ़ना स्थगित रहेगा, और बॉर्डर सील रैहगे। अन्तर स्टेट और यंत्र स्टेट आना जाना खुल गया है। इसका मतलब की अब आप अपने प्रदेश और बाकि राज्यों में आना जाना कर सकते है।
सांइटिज़ेर, मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना अनिवार्य है।
8 जून से होटल , रेस्टोरेंट्स , होम डिलीवरी , हॉस्पिटल- क्लिंक्स और सभी धार्मिक स्थल खुल जाएगे। बाकि केंद्र की गाइडलाइन्स फॉलो होंगी।
फेज २ की बात करे तो स्कूल , कॉलेज, और सेंटर्स खुलने की बात हो रही है। आपको बतादे की इ सबसे ज़्यादा चर्चित फेज है क्युकी इसमेंस्कूल खुलने की बात है। पिछले दिनों सीबीएसई ने साफ़ करदिया था की अगर हालत में सुधार आया तो ९,१०। ११,१२ का स्कूल खोल जाएगा। और बोर्ड की परीक्ष ाकि भी डेट शीट आ चुकी है। पर सुनने में हिअ की १५ जुलाई से स्कूल खुल सकते है।
फेज २ क लिए केंद्र ने कहा है की कोचिंग सेंटर और स्कूल खोलने से पहले मैनेजमेंट पेरेंट्स से बात करे , और फैसला ले। बहुत से परेटस इस बात से संतुष्ट नहीं है की अभी स्कूल खुले।
फेज ३ में अनतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा अभी स्थगित रहेगी , मेट्रो रेल सेवा भी बंद रहेगी। इसपर फैसला अभी करना बाकी है। उत्तर प्रदेश सरकार जिम , सिनेमा हॉल , असेंबली हॉल बंद रहेंगे।
कन्टेनमेंट जोन में सफाई , ज़रूरी सामान और डोर टू डोर सर्विस की अनुमति दी जाएगी।