उत्तर-प्रदेश

उत्तर प्रदेश: अब संस्कृत को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, फिर से बहुरेंगे संस्कृत के दिन

Janprahar Desk
27 July 2021 10:24 AM GMT
उत्तर प्रदेश: अब संस्कृत को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, फिर से बहुरेंगे संस्कृत के दिन
x
उत्तर प्रदेश: अब संस्कृत को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, फिर से बहुरेंगे संस्कृत के दिन

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग संस्कृत सीखने को लेकर काफी उत्सुक हैं. संस्कृत भाषा को सीखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यूपी संस्कृत संस्थान द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जगी है कि संस्कृत भाषा के दिन एक बार फिर बहुरेंगे.

यूपी के लोगों में संस्कृत भाषा को सीखने ऐसी लगन जागी है कि आलम यह है कि यूपी संस्कृत संस्थान की ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करा रहे हैं. बीते 1 महीने में 8000 से ज्यादा लोगों ने संस्कृत सीखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. यहां दिन में एक घंटा ऑनलाइन संस्कृत सिखाने की व्यवस्था की गई है.

वहीं यूपी संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि इस सुविधा से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में युवा और छात्र आगे आ रहे हैं. यूपी संस्थान की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. फोन नंबर 9522340003 पर मिस कॉल अलर्ट के जरिए कोई भी व्यक्ति इन कक्षाओं से जुड़ सकता है.

संस्कृत को रोजगार से जोड़ने की तैयारी

डॉ. वाचस्पति मिश्र ने बताया कि संस्कृत भाषा की स्थिति में बदलाव और युवा पीढ़ी को इस तरफ खींचने के लिए अब इसे रोजगार से जोड़ने का प्रयास बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि योग, कर्मकांड, ज्योतिष और आयुर्वेद यह चार ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें संस्कृत पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इस को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जा रहे हैं. जल्द ही इसके नतीजे देखने को मिलेंगे.

Next Story