उत्तर-प्रदेश

सांख्यिकी पर्यटन मंत्रालय में उत्तर प्रदेश ने हासिल किया पहला स्थान !

Janprahar Desk
22 Oct 2020 2:00 PM GMT
सांख्यिकी पर्यटन मंत्रालय में उत्तर प्रदेश ने हासिल किया पहला स्थान !
x
यह सांख्यिकी पर्यटन मंत्रालय Indian Tourism Statistics (ITS) द्वारा जारी की गई है , जिसमें भारतीय पर्यटन 2020 के अनुसार साल 2019 में सभी राज्यों में आने वाले घरेलू पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने मैं उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

नई दिल्ली - यह सांख्यिकी पर्यटन मंत्रालय Indian Tourism Statistics (ITS) द्वारा जारी की गई है , जिसमें भारतीय पर्यटन 2020 के अनुसार साल 2019 में सभी राज्यों में आने वाले घरेलू पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने मैं उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान हासिल किया है। लगभग 53.6 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने साल 2019 में उत्तर प्रदेश का दौरा किया है जोकि कुल पर्यटकों का 23.1% है ।

वही दूसरा स्थान तमिलनाडु ने हासिल किया 21.3% घरेलू पर्यटकों के साथ और तीसरा स्थान आंध्र प्रदेश ने 10.2% पर्यटकों के साथ कर्नाटक ने चौथा स्थान 9.8% पर्यटकों के साथ महाराष्ट्र रहा हैं ।

साथ ही उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में साल 2019 में लगभग 47 लाख विदेशी पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया है । विदेशी पर्यटकों में तमिलनाडु ने प्रथम स्थान हासिल किया है 68 लाख विदेशी पर्यटकों के साथ ।

महाराष्ट्र ने दूसरा स्थान हासिल किया 55 लाख विदेशी पर्यटकों के साथ । साथ ही बता दें उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक सांस्कृतिक धार्मिक वन्य जीव इस तरह के बेहद ही शानदार पर्यटन स्थल द्वारा करने के लिए है।

Next Story