- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- गर्मी से मिलेगी फौरी...
गर्मी से मिलेगी फौरी राहत, इस तरीख को बारिश से तर-बतर होगा यूपी, मौसम विभाग ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही गर्मी से फौरी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग में यूपी में मानसून के आगमन का ऐलान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को किसी भी वक्त मानसून यूपी में दस्तक दे देगा। फिलहाल में मानसून से बिहार से सटे जिले तर-बतर होंगे, क्योंकि मानसून बिहार में रास्ते से चलकर ही आ रहा है।
IMD के पुर्वानुमान के मुताबिक बलिया, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में मानसून का असर सबसे पहले देखने को मिलेगा। इसके बाद 2 से 3 दिनों के भीतर मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। बता दें कि बिहार में शनिवार को ही मानसून का आगमन हो गया है, अब मानसून बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगा फिलहाल में इसकी रफ्तार सामान्य है लेकिन तय समय से पहले ही बिहार में मानसून की एंट्री हुई है।
वहीं, यूपी में लखनऊ के लोगों को 2 और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि ताजा अध्ययन के मुताबिक लखनऊ तक इसे पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। लेकिन इसने रफ्तार पकड़ी तो 48 घंटे से पहले भी मानसून लखनऊ को भिगों सकता है।
मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ के आस-पास के कुछ जिलों में बारिश होगी लेकिन आज मानसूनी बारिश नहीं बल्कि प्री-मानसून होगा।
हर साल उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक 16 या 17 जून को होती है, लेकिन इस बार तीन-चार दिन पहले मानसून दस्तक देगा।
अन्य खबरें
- कोरोना के खौफ से ग्रामीणों ने बनवा दिया 'कोरोना माता' का मंदिर, सुबह-शाम होती है पूजा-अर्चना
- यूपी के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 5 मिनट के अंतराल पर ही शख्स को लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज
- UP: बेटे ने कर ली लव मैरिज तो नाराज पिता ने बहू को 80 हजार रुपए में बेच दिया
- वाराणसी: बेड खाली होने के बाद भी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, एम्बुलेंस में तड़पकर हो गई 18 दिन के बच्चे की मौत