उत्तर-प्रदेश

इस दिन से पूरी तरह Unlock हो जाएगा UP, अब रविवार को भी हट जाएगा Lockdown

Janprahar Desk
20 Aug 2021 3:09 PM GMT
इस दिन से पूरी तरह Unlock हो जाएगा UP, अब रविवार को भी हट जाएगा Lockdown
x
इस दिन से पूरी तरह Unlock हो जाएगा UP, अब रविवार को भी हट जाएगा Lockdown

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक करने का फैसला किया है। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि हिंदुओं के प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह अनलॉक हो जाएगा। बता दें कि रक्षाबंधन रविवार के दिन ही है।

लॉकडाउन हटाने के साथ हो योगी सरकार ने कई अहम निर्देश भी दिए है। सरकार में कोरोना पर कंट्रोल के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का मॉडल अपनाया है। बता दें कि राज्य में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से ज्यादा कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

इसके साथ ही 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुका है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या भी जल्द ही एक करोड़ के पार हो जाएगी। देश मे इस वक्त कोरोना वैक्सीन की 57 करोड़ 22 लाख 81 हजार 488 डोज दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 2023 के आखिर तक पूरा होगा राम मंदिर, काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट भी है प्रोसेस में

इस वक्त यूपी में कोरोना के 407 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटों में 25 नए कोरोना केस आए है। इस दौरान 35 लोग ठीक हुए, जबकि 2 मरीज की जान गई. अब तक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 17.09 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.85 लाख ठीक हो चुके है।

बता दें की इस वक्त यूपी के 15 जिले कोरोना मुक्त हो चुके है जहां पर कोरोना का एक भी केस नहीं है। इन 15 जिलों में अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली शामिल है।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story