उत्तर-प्रदेश

पूरी तरह से अनलॉक होगा यूपी! 9 जून से शर्तों के साथ मिलेगी छूट

Janprahar Desk
7 Jun 2021 4:48 PM GMT
पूरी तरह से अनलॉक होगा यूपी! 9 जून से शर्तों के साथ मिलेगी छूट
x
योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक करने का मन बना लिया है। फिलहाल में यूपी के 72 जिले कोरोना गाइडलाइन्स के साथ अनलॉक हो चुके है, बचे हुए 3 जिलों को भी 9 जून तक अनलॉक किया जा सकता है।

योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक करने का मन बना लिया है। फिलहाल में यूपी के 72 जिले कोरोना गाइडलाइन्स के साथ अनलॉक हो चुके है, बचे हुए 3 जिलों को भी 9 जून तक अनलॉक किया जा सकता है। इसपर पर 8 जून को फैसला होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा कि 8 जून को एक मीटिंग में यह विचार किया जाएगा कि लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ को अनलॉक करना है नहीं? वहीं, एक जानकारी के अनुसार अनलॉक से पहले शासन की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।

फिलहाल में जिन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिली है वहां पर पहले के जैसा ही वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा, साथ ही रात में में भी कर्फ्यू लागू होगा। इन जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही छूट दी जाएगी।

राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 727 नए कोरोना मामले आए है। मौजूदा समय में कुल 15,681 एक्टिव मामले है, जिसमें से 9,286 लोग कर पर ही अपना इलाज करवा रहे है। प्रदेश में लॉकडाउन वालों जिले में से मेरठ में 898, लखनऊ में 777 और गोरखपुर में 623 एक्टिव केस हैं।

Next Story