उत्तर-प्रदेश

UP: बदल गए लॉकडाउन के नियम, अब शनिवार को भी खुलेंगे बाजार, जानिए और क्या हुए बदलाव?

Janprahar Desk
14 Aug 2021 10:43 AM GMT
UP: बदल गए लॉकडाउन के नियम, अब शनिवार को भी खुलेंगे बाजार, जानिए और क्या हुए बदलाव?
x
UP: बदल गए लॉकडाउन के नियम, अब शनिवार को भी खुलेंगे बाजार, जानिए और क्या हुए बदलाव?

कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश में लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन की मियाद अब थोड़ी कम हो गई है। राज्य की योगी सरकार ने शविवार के बंदी को खत्म कर दिया है। अब बाकी अन्य दिनों के तरह ही शनिवार को बाजारें खुलेगी। लेकिन रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा।

यूपी में कोरोना की स्थिती को देखने के बाद यह फैसला लिया गया है। इस वक्त यूपी में कोरोना के मामले दहाई संख्या से भी कम आ रहे है। इसलिए योगी सरकार में जनता को राहत देते हुए यह फैसला लिया है। ताकि शनिवार को भी लोग अपना काम निपटा सकें।

अब नए वीकेंड लॉकडाउन के मुताबिक राज्य में सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर शनिवार रात 10 बजे तक बाजारें खुलेगी। इससे पहले योगी सरकार ने दूसरी लहर के दौरान सप्ताहित लॉकडाउन शनिवार, रविवार और सोमवार रखा था, कोरोना मामले थोड़ा कम होने के बारे सोमवार को बाजार खोलने के निर्देश दे दिए गए। वहीं, अब साप्ताहिक लॉकडाउन को केवल एक दिन रविवार के लिए कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अजब-गजब प्रेम कथा: सास और दामाद प्यार में ऐसे हुए पागल, 9 महीने बाद कर डाला ये काम

अब यूपी में अन्य दिनों की तरह ही शनिवार को भी दुकानें, मॉल व बाजार खुलेंगे। लेकिन लोगों को हिदायत दी गई है कि कोरोना के नियमों का पालन जरूर करें। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे।

नए निर्देश के बाद अब शनिवार को मेट्रो सेवाएं भी संचालित की जाएगी। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली एक्वा लाइन की मेट्रो रेल का संचालन शनिवार को भी किया जाएगा। साथ ही लखनऊ मेट्रो की सेवाएं शनिवार के दिन अब जारी रहेगी।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story