- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- यूपी: एक चश्मा बना...
यूपी: एक चश्मा बना शादी टूटने की वजह, बिना दुल्हन के ही घर लौटी बारात, जानिए क्या है पूरा माजरा

आपने शादी टूटने की कई वजह सुनी होगी लेकिन यूपी के औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक चश्मे की वजह से दुल्हन ने शादी करने ने इनकार कर दिया, जिसके चलते शादी टूट गई और बारातियों को बिना दुल्हन के ही घर लौटना पड़ा।
बीते हफ्ते बिहार के गोपालगंज जिले से एक बारात यूपी के औरैया जिले में आई। बारात पहुंचने के बाद सारे रस्म शुरू किए गए। द्वार पूजा के वक्त सबकुछ ठीक था। लेकिन शादी की रस्म के दौरान कुछ ऐसा हुए कि दुल्हन से शादी से इनकार कर दिया। दरअसल जब सिंदूर दान की रस्म चल रही थी तो लड़की वालों ने कहा कि लड़के के हांथ कांप रहे है। तब लड़की ने कहा कि दूल्हे की नजर कमजोर है तो तुरंत दूल्हे को चश्मा हटाकर अखबार पढ़ने को कहा गया।
चश्मा हटाते ही दूल्हा अखबार में लिखी हुई लाइन नहीं पढ़ पा रहा था। यह देख लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। लड़के वालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दूल्हा सहित 15 लोगों को बंधक भी बना लिया गया।
Also Read: वैक्सीन के डर से गांव वालों ने नदी में मारी छलांग, कहा- "बिमारी चलेगी पर इंजेक्शन नहीं
बंधक बनाए जाने का मामला जब थाने में पहुंचा टैब जाकर पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया, लेकिन लड़की वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। फिर सभी बारातियों को पुलिस वालों ने वापस भेजवा दिया।
लड़की पक्ष ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई है लेकिन पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं कि गई है। वहीं, लड़के के पिता का कहना है की शादी के चलते उन्हें 5 लाख का नुकसान हुआ, पुलिस हमे मुआवजा दिलवाए।
दुल्हन अर्चना का कहना है कि मेरे घर वालों को धोखे में रखकर यह शादी करवाई जा रही थी। लड़के वालों ने नहीं बताया था कि लड़के के आंख में दिक्कत है। लड़की का कहना है कि जितना भी खर्चा हुआ है वह वापस मिले।
अन्य खबरें
-
यूपी: तमंचे के बल पर नाबालिग को उठाकर ले गए खेत, फिर बारी-बारी से पांच युवकों ने किया गैंगरेप
-
यूपी में अब तंबाकू विक्रेताओं को लेना होगा नगर निगम से लाइसेंस, कैन्डी-चिप्स भी बेचने की अनुमति नहीं
-
कोरोना के खौफ से ग्रामीणों ने बनवा दिया 'कोरोना माता' का मंदिर, सुबह-शाम होती है पूजा-अर्चना
-
यूपी के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 5 मिनट के अंतराल पर ही शख्स को लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज
-
UP: बेटे ने कर ली लव मैरिज तो नाराज पिता ने बहू को 80 हजार रुपए में बेच दिया