- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- UP: बेटे ने कर ली लव...
UP: बेटे ने कर ली लव मैरिज तो नाराज पिता ने बहू को 80 हजार रुपए में बेच दिया

हमारे समाज मे ससुर को पिता को दर्जा दिया जाता है अगर वही ससुर अपनी बेटी समान बहू को बेच दे तो इंसानियत से भरोसा उठ जाता है। ऐसी ही वारदात को यूपी के बाराबंकी जिले में अंजाम दिया गया है। यहां एक ससुर ने अपनी बहू को 80 हजार रुपए में बेच दिया।
रामनगर तहसील के मल्लापुर गांव में चंद्रराम वर्मा के बेटे प्रिंस की शादी 2019 में असम की रहने वाली लड़की के साथ हुई थी। दोनों की लव मैरिज हुई थी। किसी डेटिंग ऐप के माध्यम से दोनों के बीच प्यार हुआ था फिर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन इस बात से लड़के के पिता खुश नहीं थे। इसलिए चंद्रराम वर्मा ने बहू को बेचने का फैसला कर लिया।
बताया गया कि प्रिंस अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में रहकर ऑटो चलाने का काम करता था। चंद्रराम वर्मा ने बीमारी का बहाना बताकर 4 जून को अपनी बहू को बाराबंकी बुला लिया। इसके साथ उसने गुजरात के युवक साहिल और उनके परिजनों को बाराबंकी बुला लिया, जिसके बाद पूरा सौदा तय हो गया।
ससुर ने बहू को यह कह दिया कि साहिल और उसका परिवार तुम्हे गाज़ियाबाद छोड़ देंगे। यह सुनकर बहू उन लोगों के साथ चली गई। उधर ससुर मौका पाकर फरार हो गया।
इस बीच प्रिंस को इस बात की जानकारी मिली तो वह फौरन बाराबंकी आया, घर आने पर न तो पिता दिखाई दिए और न ही पत्नी। प्रिंस ने फौरन पिता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से महिला को बरामद कर लिया। साथ ही शादी करने आए युवक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में मानव तस्करी के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी चंद्रराम की तलाश जारी है।