- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- UP: स्वास्थ्य मंत्री...
UP: स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग भी आए कोरोना की चपेट मे: रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद किया गया आइसोलेट

अपने कोरोना पोजिटिव होने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अपने फेसबुक पेज के द्वारा सभी तक पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है।
कोरोना के कहने राजनीतिक नेताओं को भी नहीं छोड़ा। यूपी सरकार के मंत्रियों में कोरोना संक्रमित होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार कुछ दिनों से एक के बाद एक मंत्री संक्रमित होते जा रहे हैं ।जिनमें दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत भी हो चुकी है ।वहीं स्वास्थ्य राज्यमंत्री के संक्रमित होने से चिंता और गहरा गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी कोरोना जाँच होने के बाद पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अपने कोरोना पोजिटिव होने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अपने फेसबुक पेज के द्वारा सभी तक पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया है।
मंत्री अतुल गर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ''15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जिसमें मैं नेगेटिव आया था। पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ। 16 से 18 तारिक के बीच जो भी मुझसे मिले है ,उन्हें अपना ख्याल रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा इसमे मेरी किसी भी प्रकार की सहियोग चाहिए तो मुझे आप फोन कर सकते है या मेरे सहियोगी राजेन्द्र मित्तल , अजय राजूपत से भी फोन पर बात कर सकते है।''
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कुछ ही दिनों पहले बरेली का दौरा किया था।वहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया था। जिस कंट्रोल रूम की तारीफ सीएम योगी ने की थी।इसके बाद उन्होने नए बने 300 बेड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया था।वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होनें गाजियाबाद में भी अस्पताल जाकर जिले की पहली आरटीपीसीआर लैब का उद्घाटन किया था।
15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ
— Atul Garg (@AtulGargBJP) August 18, 2020
16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है ! pic.twitter.com/IHGJMNJ8jN