- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- UP: बनाएं जाएंगे 6 नए...
UP: बनाएं जाएंगे 6 नए मंत्री, योगी सरकार जल्द करेगी मंत्रिमंडल का विस्तार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली है. योगी सरकार का यह तीसरा विस्तार होगा. इसके लिए भाजपा संगठन और सरकार ने लिस्ट तैयार कर ली है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में किन मंत्रियों को जगह देनी है, इसपर भी विचार कर लिया है. अब जल्द ही यूपी में 6 नए मंत्री बनाए जाएंगे. जानकारी के अनुसार इस फैसले से चुनाव में जातीय समीकरण फिट करने में मदद मिल सकती है.
ये दो चेहरे हैं सबसे आगे...
जानकारी के अनुसार यूपी मंत्रिमंडल में 6 नए मंत्रियों की तैयार लिस्ट में दो चेहरे सबसे आगे नजर आ रहे हैं. जिसमें जितिन प्रसाद और संजय निषाद का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वहीं कुछ अन्य ओबीसी चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की खबर है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. शुक्रवार को यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक बार फिर दिल्ली के दौर पर गए थे. सूत्रों ने बताया कि शीर्ष नेताओं से स्वतंत्र देव सिंह ने मुलाकात की थी.
बताते चलें कि इसी हफ्ते 4 नए एमएलसी का मनोनयन भी किया जाना है. इसी के साथ महीने के अंत तक योगी मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है. वहीं इसमें मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है.