
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- यूपी के स्वास्थ्य...
यूपी के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 5 मिनट के अंतराल पर ही शख्स को लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज

ललितपुर। यूपी के एक स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज 5 मिनट के अंदर ही लगा दी गई। मामले में व्यक्ति ने अपनी शिकायत सीएमओ से की है। सीएमओ ने जांच का आश्वासन दिया है।
ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के पास एक वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार को एक शख्स वैक्सीन लगवाने गया था, वहां पर नर्स बातचीत में इतना व्यस्त थी कि 5 मिनट के अंतराल पर उसे दोनों डोज लगा दी गई। शख्स को शुरू में इस बात की जानकारी नहीं थी कि वैक्सीन के दोनों डोज के बीच में कम से कम महीने भर का गैप होना चाहिए।
घर आने के बाद उस शख्स को घबराहट और बेचैनी महसूस हुई। उसने घर वालों को सारी बात बताई फिर सीएमओ से शिकायत की, सीएमओ ने फिलहाल में शख्स को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा।
सीएमओ ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है। सीएमओ ने कहा है कि हम इस मामले पर कड़ाई से जांच करेंगे, ऐसे ही कई मामले लखनऊ से भी सामने आए है। इन सभी मामलों की शिकायत जिलाधिकारी से भी कर दी गई है।