उत्तर-प्रदेश

फेसबुक के जरिए हुआ प्यार का इकरार, फिर युवती को घर बुलाकर बलात्कार की घटना को दिया अंजाम

Janprahar Desk
13 Jun 2021 12:27 PM GMT
फेसबुक के जरिए हुआ प्यार का इकरार, फिर युवती को घर बुलाकर बलात्कार की घटना को दिया अंजाम
x
लखनऊ में फेसबुक के जरिए प्यार का ढोंग कर युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। यही नहीं युवक रेप की घटना का वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल भी करता रहा।

लखनऊ में फेसबुक के जरिए प्यार का ढोंग कर युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। यही नहीं युवक रेप की घटना का वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल भी करता रहा। युवती द्वारा शिकायत मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर किया गया है।

यह पूरा मामला लखनऊ के थाना अलीगंज का है। यहां पर बाराबंकी की रहने वाले युवती को दो साल पहले फेसबुक पर शशांक नाम के लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी। युवती ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया कि शशांक बनारस के रहने वाला है और मुजफ्फरनगर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।

फेसबुक और बात करते-करते दोनों के बीच प्यार का इकरार हुआ। इसके बाद युवक ने युवती को मुजफ्फरनगर बुला लिया। प्यार में पागल युवती जैसे ही मुजफ्फरनगर पहुंची वह उसे आने किराए के घर में ले गया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया।

महिला वहां से भागकर जब घर आई तो युवक उसे वीडियो वायरल करने की धमकी लगातार देता रहा। धमकी से तंग आकर युवती ने थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मिली शिकायत के अनुसार पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ के नार्थ जोन के डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि युवक में फेसबुक के जरिए महिला को प्यार के जाल में फंसाया और बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी को फिलहाल में गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य खबरें

Next Story