उत्तर-प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार,कांग्रेस नेता अंसारी कहा- जरूरत पड़ी तो राम मंदिर निर्माण में ईंटें लेकर आउंगा।

Janprahar Desk
7 Jan 2020 8:01 PM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार,कांग्रेस नेता अंसारी कहा- जरूरत पड़ी तो राम मंदिर निर्माण में ईंटें लेकर आउंगा।
x
उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने विधायक पद की शपथ लेने के बाद बाद निशाने पर लिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने जामताड़ा में भाजपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर कोई भी इरफान जितेगा तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा। कांग्रेस नेता इरफान अंसारी

उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने विधायक पद की शपथ लेने के बाद बाद निशाने पर लिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने जामताड़ा में भाजपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर कोई भी इरफान जितेगा तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा।

कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं हिन्दुओं के वोट की वजह से ही जीत कर विधायक बना हूं और जामताड़ा विधानसभा में कई मंदिरों के निर्माण में सहयोग भी किया है और हमेशा करूगां।

ख्यमंत्री अवास पर विधायकों की बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इरफान ने कहा कि मुझे मंत्री बनने का कोई शौक नही है, जनता की सेवा लिए कांग्रेस में हूं।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भी ईंटें लेकर आएंगे।

Next Story