उत्तर-प्रदेश

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर पुलिस का छापा, बेटी का आरोप- ऑफिसियल नोटिस के बिना पुलिस ने किया परेशान

Janprahar Desk
2 July 2021 10:50 AM GMT
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर पुलिस का छापा, बेटी का आरोप- ऑफिसियल नोटिस के बिना पुलिस ने किया परेशान
x
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर पुलिस का छापा, बेटी का आरोप- ऑफिसियल नोटिस के बिना पुलिस ने किया परेशान

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने छापा मारा। घरवालों के आरोप है कि पुलिस ने बिना नोटिस के ही घर में दबिश दी। मुनव्वर राणा की बेतीं सुमैया राणा का कहना है कि रात में अचानक से कम से कम 100 पुलिसवाले घर में दाखिल हुए और अफरा तफरी मचा दी।

सुमैया राणा का ये भी कहना है कि पुलिस वालों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की। बच्चों और महिलाओं का फोने छीना और उन्हें परेशान किया गया।। सुमैया राणा ने फेसबुक पर लाइव होकर पुलिस की छापेमारी के वीडियो भी शेयर किया है।

ज्ञात हो कि अभी हाल ही में मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर कुछ बदमाशों ने गोलियां बरसाई थी। यह घटना 28 जुलाई को रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे पर हुई थी। इस घटना में कुछ बाइक सवारों ने पेट्रोल पंप के पास फायरिंग की थी, गौलीबारी में दो गोली तबरेज राणा के गाड़ी में लगी थी। हमले के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में तबरेज ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़े: ग्राहक ने मास्क नहीं पहना था तो गॉर्ड ने बैंक में नहीं दी एंट्री और मार दी गोली, पुलिस ने लिया हिरासत में

इस हमले का हवाला देते हुए यूपी पुलिस ने कल देर रात मुनव्वर राणा के घर मे छापेमारी की। लेकिम परिजनों का आरोप है कि बिना ऑफिसियल नोटिस के इतनी भारी संख्या में पुलिस कैसे घर में दबिश दे सकती है।

ज्ञात हो कि यूपी के रायबरेली में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे है। उनकी बेटी सुमैया राणा महिला एक्टिविस्ट के तौर पर काफी सक्रिय रहती है। CAA के मुद्दे पर सुमैया राणा ने प्रदर्शनकारियों का साथ दिया था और वह खुद धरने पर बैठी थी।

अन्य खबरें

​​​​​
Next Story