उत्तर-प्रदेश

UP के कन्नौज में हुए भीषण बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख।

Janprahar Desk
11 Jan 2020 8:48 AM GMT
UP के कन्नौज में हुए भीषण बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख।
x
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद आग लग गई. यह दुर्घटना सिरोही गांव के निकट हुई. दोनों वाहनों में इतनी तेज भिड़ंत हुई कि दोनों में तुरंत आग लग गई. हादसा होने के बाद कई मुसाफिर बस के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए लेकिन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद आग लग गई. यह दुर्घटना सिरोही गांव के निकट हुई. दोनों वाहनों में इतनी तेज भिड़ंत हुई कि दोनों में तुरंत आग लग गई. हादसा होने के बाद कई मुसाफिर बस के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए लेकिन कई लोगों के बस में जल जाने का अंदेशा जताया जा रहा है.

इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

बता दें कि कन्नौज के छिबरामऊ में जीटी रोड हाइवे पर ग्राम घिलोई के पास ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस के बीच आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कुछ ही देर में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी और आग का गोला बन गई। हादसे में स्लीपर कोच बस में सवार कई यात्रियों की आग में जलकर मौत होने की आशंका है। कन्नौज की बीजेपी विधायक अर्चना पांडे यात्रियों को देखने अस्पताल में पहुंची और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

26 लोग गुरसहायगंज से बस में चढ़े थे और 17 लोग छिबरामऊ से चढ़े थे. कुल 43 यात्रियों के अलावा बस का स्टाफ था. बस में से 21 लोग निकाले गए हैं. मोटे तौर पर 25 लोग नहीं मिले है.मृतकों की सटीक संख्या का आंकलन डीएनए टेस्ट के बाद ही हो सकेगा.

Next Story