- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- तेरहवीं में बार बालाओं...
तेरहवीं में बार बालाओं ने जमकर भोजपुरी गानों पर लगाए ठुमके

आजमगढ़, 12 फरवरी। अब तक किसी शुभ कार्य अथवा वैवाहिक समारोह में ही बार बालाओं के ठुमके लगते थे, लेकिन दो-तीन दिनों पूर्व शहर के नरौली मुहल्ले में आयोजित एक वृद्ध महिला की तेरहवीं के अवसर पर बार बालाओं ने ठुमके लगाए हैं ।
देर रात तक लोगों ने इसका आनंद भी लिया, लेकिन पुलिस महकमे को इसकी जानकारी तक नही हुई। दो दिनों बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति के परिवार की 110 वर्षीया वृद्धा की मौत हो गई थी।
दो-तीन दिनों पूर्व आयोजित तेरहवीं भोज में शादी विवाह व शुभ अवसरों की भांति आयोजन किए गए थे। यहां तक कि एक मंच बना था, जिस पर आधा दर्जन से अधिक बार बालाएं लोगों का मनोरंजन कर रही थीं। जहां यह आयोजन हो रहा था वह सिधारी थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है,तो वहीं चंद कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट भी स्थापित है।
इतना ही नहीं यूपी की 112 गाड़ियां लगातार चक्कर लगाती रहती हैं। इसके बाद भी तेरहवीं पर बार बालाओं के ठुमके की जानकारी पुलिस को नहीं हो सकी और वहीं देर रात तक लोग बार बालाओं के डांस पर ठुमके लगाते रहे।
पुलिस महकमे ने इसे संज्ञान में लिया और जांच की कवायद में जुट गई। एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने बताया की बार बालाओं के डांस कार्यक्रम की जानकारी मिली है, जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच में यदि कुछ भी नियम विरूद्ध मिलेगा तो निश्चित तौर पर आयोजन कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरे
- जैकेट में छुपा रखी थी शराब,आरोपी गिरफ्तार
-
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के इस्तीफे पर ये कैसा बवाल!
-
जब अभिनेत्री प्रियंका को एक गाने के लिए कपड़े उतारने को कहा गया था!
-
घर पर ही पाएं Tan से छुटकारा! Tan ko hatane ke upaay in Hindi
-
यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू, परीक्षा कार्यक्रम घोषित