उत्तर-प्रदेश

ग्राहक ने मास्क नहीं पहना था तो गॉर्ड ने बैंक में नहीं दी एंट्री और मार दी गोली, पुलिस ने लिया हिरासत में

Janprahar Desk
25 Jun 2021 4:03 PM GMT
ग्राहक ने मास्क नहीं पहना था तो गॉर्ड ने बैंक में नहीं दी एंट्री और मार दी गोली, पुलिस ने लिया हिरासत में
x
मास्क न लगाने पर आपने अभी तक चालान काटे जाने  की खबर सुनी होगी लेकिन यूपी के बरेली जिले में बैंक के गार्ड ने मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली ही मार दी।

मास्क न लगाने पर आपने अभी तक चालान काटे जाने की खबर सुनी होगी लेकिन यूपी के बरेली जिले में बैंक के गार्ड ने मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली ही मार दी। हालांकि गोली लगने से ग्राहक की मौत नहीं हुई, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, गॉर्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गार्ड ने जिस ग्राहक को गोली मारी है वह रेलवे कर्मचारी है। वह बैंक ऑफ बदौड़ा की शाखा में पासबुक में एंट्री करवाने गया था। इस दौरान उसने मास्क नहीं लगाया था तो गार्ड से झड़प हुई और गॉर्ड ने गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी निवासी राजेश राठौर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पासबुक में एंट्री करवाने के लिए गए थे। इस दौरान राजेश ने मास्क नहीं पहना था तो गॉर्ड ने घुसने नहीं दिया, फिर राजेश दोबारा घर गए और मास्क पहनकर बैंक पहुंचे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि राजेश दोबारा मास्क लगाकर बैंक पहुंचा लेकिन पुरानी बातों को लेकर दोनों में झड़प हुआ और गॉर्ड ने उसे गोली मार दी।

यह भी पढ़ें: गांव के दो युवक नाबालिग को अगवा कर 10 दिनों तक करते रहे रेप, पुलिस ने भी नहीं दर्ज की थी FIR

बैंक द्वारा सूचित किये जाने पर शहर कोतवाली पुलिस,एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और गॉर्ड को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल में पुलिस आरोपी गॉर्ड से पूछताछ कर रही है।

कमाल की बात है कि गार्ड अभी भी अपनी गलती मनाने को तैयार नहीं है वह कह रहा है कि राजेश ने मास्क नहीं पहना था उसे जेल में डालों।

अन्य खबरें

Next Story