- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- सपा के पूर्व मंत्री ने...
सपा के पूर्व मंत्री ने राम मंदिर ट्रस्ट पर लगाए घोटाले के आरोप, कहा- '2 करोड़ से 18.5 करोड़ में खरीदी गई जमीन'

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की भूमि पर सवालिया निशान उठा गए है। आरोप लगाए गए है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है और बाकी के पैसे गबन कर लिए गए है। सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे ने यह सवाल उठाए है।
प्रेस कांफ्रेंस में तेज नारायण पांडेय ने कहा जमीन का बैनामा 2 करोड़ में हुआ लेकिन साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ। बैनामा और अग्रीमेंट के समय अनिल मिश्रा और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय भी मौजूद थे, वो इस बात के गवाह है। इस जमीन का बैनामा 18 मार्च को हुआ था, 2 करोड़ में बैनामा होने के 10 मिनट बाद जमीन का एग्रीमेंट साढ़े 18 करोड़ में क्यों हुआ?
तेज नारायण पांडेय ने इस मामले की सीबीआई जांच होने की बात कही है। उन्होंने कहा, राम मंदिर के नाम पर भक्तों को ठगा जा रहा है, उन्होंने मेयर और ट्रस्टी को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जमीन खरीदने के खेल में ट्रस्टी और मेयर भी शामिल है।
तेज नारायण पांडेय ने दावे के साथ कहा कि 17 करोड़ रुपये RTGS किया गया है, सीबीआई की इसकी भी जांच करनी चाहिए। इस मामले ने आम आदमी पार्टी ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, तत्काल प्रभाव से इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
अन्य खबरें
-
फेसबुक के जरिए हुआ प्यार का इकरार, फिर युवती को घर बुलाकर बलात्कार की घटना को दिया अंजाम
- यूपी में अब तंबाकू विक्रेताओं को लेना होगा नगर निगम से लाइसेंस, कैन्डी-चिप्स भी बेचने की अनुमति नहीं
- कोरोना के खौफ से ग्रामीणों ने बनवा दिया 'कोरोना माता' का मंदिर, सुबह-शाम होती है पूजा-अर्चना
- यूपी के स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, 5 मिनट के अंतराल पर ही शख्स को लगा दी वैक्सीन की दोनों डोज
- UP: बेटे ने कर ली लव मैरिज तो नाराज पिता ने बहू को 80 हजार रुपए में बेच दिया