उत्तर-प्रदेश

चंपत राय पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाले 3 पत्रकारों पर FIR दर्ज, फेसबुक पर लिखी थी पोस्ट

Janprahar Desk
21 Jun 2021 11:20 AM GMT
चंपत राय पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाले 3 पत्रकारों पर FIR दर्ज, फेसबुक पर लिखी थी पोस्ट
x
चंपत राय पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाले 3 पत्रकारों पर FIR दर्ज, फेसबुक पर लिखी थी पोस्ट

बीते कुछ दिनों से राम मंदिर ट्रस्ट पर जमीन घोटाले के आरोप लग रहे है। सबसे पहले इस मामले को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उछाला था, जिसके बाद कुछ पत्रकारों ने भी इस मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात लिखी थी। वहीं, अब इस मामले पर तीन पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पत्रकारों पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस और चंपत राय के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लग है।

यह एफआईआर राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के भाई संजय बंसल ने दर्ज करवाई है। पत्रकार विनीत नारायण, अल्का लाहोटी और रजनीश के खिलाफ लिखित एआईआर दर्ज भी कर ली गई है। बंसल राय ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि रजनीश नाम के एक शख्स ने फोन उठाकर उनके साथ बत्तमीजी की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। बाकी के दो पत्रकारों पर चंपत राय के खिलाफ बिना सबूत के कुछ फेसबुक पोस्ट शेयर करने का आरोप लगा है।

बता दें कि विनीत नारायण ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि चंपत राय ने बिजनौर जिले में अल्का लाहोटी के नाम एक गोशाला की 20,000 वर्ग मीटर की जमीन हड़पी है और उन्होंने यह जमीन अपने भाइयों की मदद से हड़पी है।

इसी मामले में संजय बंसल ने विनीत नारायण के खिलाफ बिजनौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं बिजनौर पुलिस इस मामले में चंपत राय और उनके भाइयों को क्लीन चिट दे दी है।

Also Read: UP बोर्ड ने भी जारी की 12वीं और 10वीं की मार्किंग स्कीम, बोर्ड ने अपनाया 50-40-10 का फार्मूला

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story