- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- सरकार की नई शिक्षा...
सरकार की नई शिक्षा नीति से बढ़ेगा रोजगार- दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ चुका है. भाजपा के दिग्गज नेता पिछले पांच सालो के कामों को लेकर गांग-गांव और शहर-शहर पहुंच कर खुले मंच पर चर्चा कर रहे हैं. योगी सरकार 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. साथ ही समाज के हर क्षेत्र के विकास के लिए नई रणनीति और नई नीति का दावा कर रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की नई शिक्षा नीति को लेकर भी सरकार नए रोजगार के दावे कर रही है. इस मुद्दे पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से बातचीत में उन्होंने कहा कि कहा कि इस नीति से युवाओं के लिए एक रोजगारपरक शिक्षा को महत्व मिला है.
उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति से रोजगारपरक शिक्षा को महत्व मिला है, साथ ही इस नीति के लागू होने के बाद कई सकारात्मक भी बदलाव होगें. उन्होंने बताया कि अब एक विद्यालय का विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में एडमिशन लेने जाएगा, तो उसके लिए भी क्रेडिट ट्रांसफर का सिस्टम मौजूद होगा. साथ ही इस नीति के बाद तमाम प्रकार के शोध के प्रकल्प भी सरकार शुरू कर चुकी है.
बता दें कि राज्य सरकार ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को नई शिक्षा नीति में प्रस्तावित विषयों पर वर्चुअल कांफ्रेंस कराने के निर्देश दिए थे. साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए सभी संबंधित विभागों की स्टीयरिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे.