उत्तर-प्रदेश

आसमान से गिरी मौत: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 की मौत

Janprahar Desk
12 July 2021 9:54 AM GMT
आसमान से गिरी मौत: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 की मौत
x
आसमान से गिरी मौत: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 की मौत

रविवार शाम के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट लिया और जमकर बारिश हुई। इस दौरान आसमानी बिजली लोगों पर कहर बनकर गिरी। बिजली गिरने की वजह से यूपी के अलग-अलग जिलों से कुल 40 लोगों की मौत हुई है। प्राकृतिक आपदा करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए है। वहीं, तीन दर्जन से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हो गई है।

प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। मृतकों के परिवार को तत्काल सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। वहीं, घायलों के उचित उपचार के लिए भी अफसरों को निर्देश दिए है।

बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौते कानपुर मंडल में हुई है। यहां भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में कुल मिलाकर 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं इसके बाद प्रयागराज में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई है। क्रमशः कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: ATS ने अलकायदा के दो आतंकियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए ‘प्रेशर कुकर बम’

वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 50 से ज्यादा मवेशियों की जान चली गई है। अकेले फिरोजाबाद में 44 मवेशियों की मौत हुई है। जिनमें 42 बकरी, एक गाय और एक सांड शामिल है।


बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग पहले ही उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की थी। वहीं, आईएमडी ने एक बार फिर सोमवार की सुबह भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

अन्य खबरें

Next Story