- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- आसमान से गिरी मौत:...
आसमान से गिरी मौत: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 की मौत

रविवार शाम के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट लिया और जमकर बारिश हुई। इस दौरान आसमानी बिजली लोगों पर कहर बनकर गिरी। बिजली गिरने की वजह से यूपी के अलग-अलग जिलों से कुल 40 लोगों की मौत हुई है। प्राकृतिक आपदा करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए है। वहीं, तीन दर्जन से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हो गई है।
प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। मृतकों के परिवार को तत्काल सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। वहीं, घायलों के उचित उपचार के लिए भी अफसरों को निर्देश दिए है।
बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौते कानपुर मंडल में हुई है। यहां भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में कुल मिलाकर 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं इसके बाद प्रयागराज में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई है। क्रमशः कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: ATS ने अलकायदा के दो आतंकियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए ‘प्रेशर कुकर बम’
वहीं, आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 50 से ज्यादा मवेशियों की जान चली गई है। अकेले फिरोजाबाद में 44 मवेशियों की मौत हुई है। जिनमें 42 बकरी, एक गाय और एक सांड शामिल है।
Three persons and 44 animals died due to lightning in UP's Firozabad yesterday
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
"Lightning killed 42 goats, a cow and a bull in two villages here," said SDM Rajesh Verma (in pic 3)
"Three persons including farmers died due to lightning," said Rajveer Singh, CO (in pic 4) pic.twitter.com/ot6ElGTFzd
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग पहले ही उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की थी। वहीं, आईएमडी ने एक बार फिर सोमवार की सुबह भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है।
अन्य खबरें
-
UP: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने जमाया कब्जा, 626 सीटों पर जीत हासिल की, सपा शतक से चुकी
-
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रिवर फ्रंट घोटाले की जांच में तेजी, CBI ने 40 ठिकानों पर की छापेमारी
-
ढाई महीने तक अस्पताल में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित का शव, पत्नी नहीं दे पाई थी 15 हजार रुपए
-
लखनऊ समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिम यूपी के लोगों को करना होगा और इंतजार
-
यूपी: एक चश्मा बना शादी टूटने की वजह, बिना दुल्हन के ही घर लौटी बारात, जानिए क्या है पूरा माजरा