उत्तर-प्रदेश

Coronavirus: कोरना वायरस के खौफ से यूपी (UP) में 2 लोगों ने दे दी जान…

Janprahar Desk
23 March 2020 2:04 PM GMT
Coronavirus: कोरना वायरस के खौफ से यूपी (UP) में 2 लोगों ने दे दी जान…
x
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। लोगों के अंदर एक अजीब किस्म का डर फैला हुआ है, जबकि इससे डरने की बजाय सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है। शंकाओं और आशंकाओं के इसी माहौल में उत्तर प्रदेश में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। लोगों के अंदर एक अजीब किस्म का डर फैला हुआ है, जबकि इससे डरने की बजाय सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है। शंकाओं और आशंकाओं के इसी माहौल में उत्तर प्रदेश में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्हें शक था कि वे कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, हालांकि दोंनों घटनाओं पर पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। पहली घटना हापुड़ जिले की पिलखुआ की है और दूसरी बरेली से सामने आयी है। रिपोर्ट के अनुसार पिलखुवा में एक युवक ने गर्दन रेतकर आत्महत्या कर ली।

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 3 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 23 मार्च 2020 (सोमवार) सुबह 10 बजे तक देश में कुल पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या 415 पहुंच चुकी है और अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पिलखुवा निवासी सुशील को कई दिन पहले बुखार आया था। वह मोदीनगर में इलाज करा रहा था। लेकिन बुखार न उतरने और गले में इंफेक्शन होने पर उसको शक हो गया। जिसके बाद वह सरकारी अस्पताल भी गया था, जिससे युवक डिप्रेशन में पहुंच गया। इसी कारण उसने अपने दोनो बच्चों और पत्नी को अलग कमरे में सुला दिया। युवक ने रात को कमरे में गर्दन काटकर आत्म हत्या कर ली। जिसके पास सुसाइड नोट रखा हुआ था। जिसमे लिखा था कि कोरोना के कारण उसने मौत को गले लगा लिया। युवक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार को आइसोलेट करते हुए घर को सेनिटाईज कराया जा रहा है।

बरेली में दूसरी घटना एक अन्य युवक ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। युवक को कई दिनों से बुखार था। एक रेलवे कर्मचारी के अनुसार युवक जंक्शन पर आया उसने कहा भी कि मुझे कोरोना वायरस है। मुझे बचा लो। जब तक उस पर किसी का ध्यान पहुंचता तब तक युवक ट्रैक पर लेट गया, इसी बीच मालगाड़ी आ गई। जब तक लोग उसे बचाने दौड़े। उसके पेट के ऊपर से मालगाड़ी का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोंनों घटनाओं पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

कोरोना वायरस को लेकर लोगों को तनाव लेने के लिए डॉक्टरों ने मना किया है। केजीएमयू के एक डाक्टर ने कहा कि सरकार को इस बात को ज्यादा प्रचारित करने जरूत है इससे लोग ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। बता दें कि पूरी दुनिया में हजारों लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक होकर घर आ रहा हैं। इस वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि जितनी सावधानी रखी जाए उतना ठीक है। यदि इनफेक्शन हो भी गया है तो भी तनाव लेने की जरूरत नहीं है। यूपी में ही कई लोग इस वायरस की चपेट में आने के बाद सही ईलाज के चलते ठीक हो गए हैं। (IANS से इनपुट्स के साथ)

Next Story