उत्तर-प्रदेश

कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी: CM योगी के निर्देश

Janprahar Desk
18 July 2021 2:24 PM GMT
कोरोना प्रभावित राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी: CM योगी के निर्देश
x
योगी सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर है. जिसे लेकर सीएम योगी ने शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिसके तहत योगी सरकार अब कोरोना प्रभावित राज्यों से यूपी आने वालों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य करने जा रही है.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हर तरह के इंतजाम कर लिए हैं. जिसके लिए योगी सरकार अभी से सतर्कता बरत रही है. इसी के तहत राज्य सरकार कोरोना प्रभावित राज्यों से यूपी आने वालों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर दोनों डोज वैक्सीन लगवाए जाने का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य करने जा रही है. जिसे लेकर सीएम योगी ने शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

सीएम ने कहा कि ट्रेन, हवाई जहाज व बस आदि से यूपी आने वाले अधिकतर लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच जरूर की जाए. वहीं, विशेषज्ञों के भविष्य के आकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का काम सुचारु रूप से चल रहा है. यूपी 4 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार ने लोगों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के साथ विकास परियोजनाओं को भी जारी रखा है.

Next Story