उत्तर-प्रदेश

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान यूपी के कई जिलों में झड़प, सीतापुर में 3 को लगी गोली

Janprahar Desk
8 July 2021 4:58 PM GMT
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान यूपी के कई जिलों में झड़प, सीतापुर में 3 को लगी गोली
x
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान यूपी के कई जिलों में झड़प, सीतापुर में 3 को लगी गोली

यूपी में 10 जुलाई को होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले बावाल मचना शुरू हो गया है। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान राज्य के अलग अलग शहरों में हंगामा हुआ। कई जिलों में तो ऐसी झड़प हुई कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

दरअसल यूपी में ब्लॉक प्रमुख के लिए 10 जुलाई को चुनाव होना है। 8 जुलाई को जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे नामांकन दाखिल करने का वक्त दिया गया था। इस दौरान नामांकन को लेकर कई जगहों पर बावाल हुआ।

श्रावस्ती में नामांकन पत्र न मिलने की वजह से सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सपा के कार्यकर्ता इकौना के ब्लॉक परिसर घुसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस में उन्हें अंदर जाने से रोका। इसपर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पीएसी की तैनाती करनी पड़ी है। मौके पर नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। पुलिस ने कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया है।

वहीं सीतापुर के दो पक्ष नामांकन पत्र न मिलने की वजह से आपस मे भिड़ गए। जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। समर्थकों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई को पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में कुल तीन लोग घायल हुए है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रिवर फ्रंट घोटाले की जांच में तेजी, CBI ने 40 ठिकानों पर की छापेमारी

इसी तरह प्रदेश के अंबेडकरनगर और फतेहपुर जिले में भी बवाल देखने को मिला। अंबेडकरनगर में पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथ से पर्चा छीनने की कोशिश की गई। बसपा नेता ने यह आरोप बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया है। मामला बढ़ता देख पुलिस ने ब्लॉक पर पहुंचा और मामला शांत कराया।

वहीं, फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। सपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। फिलहाल में पुलिस की मुस्तैदी बनी हुई है।

अन्य खबरें

Next Story