उत्तर-प्रदेश

ATS ने अलकायदा के दो आतंकियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए ‘प्रेशर कुकर बम’

Janprahar Desk
11 July 2021 2:25 PM GMT
ATS ने अलकायदा के दो आतंकियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए ‘प्रेशर कुकर बम’
x
ATS ने अलकायदा के दो आतंकियों को लखनऊ से किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए ‘प्रेशर कुकर बम’

यूपी की राजधानी लखनऊ में एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस की टीम ने रविवार को सर्च ऑपेरशन चलाकर काकोरी थाना क्षेत्र से अलकायदा के दो आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के कब्जे से विस्फोटक भी बरामद किया गया है। एटीएस के मुताबिक इनका हैंडलर पाकिस्तान से है। फिलहाल में दोनों आतंकी से पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आतंकीयों के लीक अलकायदा से है। एटीएस को इनके पास से कुकर बम भी बरामद हुए है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि काकोरी के दुबग्गा इलाके में दो आतंकी छुपे है। एटीएस ने फौरन एक्शन लेने हुए पहले पूरे इलाके को खाली करवाया। मिली खुफिया जानकारी के अनुसार एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है। घर के अंदर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।


फिलहाल में सर्च आपरेशन में लिए एनएसजी कमांडो की तैनाती की गई है। आसपास के घरों को खाली कराकर बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बीजेपी नेता इन आतंकियों के निशाने पर थे।

यह भी पढ़ें: 2 से अधिक बच्चे हुए तो नहीं मिलेगी ये सुविधाएं, UP में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट हुआ तैयार

दोनों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद यूपी पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें वह विस्तृत जानकारी देगी।

बता दें कि लखनऊ का काकोरी इलाका बेहद ही घनी आबादी वाला इलाका है। आज से चार साल पहले इसी इलाके से आतंकी सैफुल्लाह को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सैफुल्लाह को ढेर किया गया था।

अन्य खबरें

Next Story