उत्तर-प्रदेश

बहराइच में राजा सुहेलदेव के नाम पर बनेगा भव्य स्मारक -अनिल राजभर

Janprahar Desk
9 Feb 2021 5:12 PM GMT
बहराइच में राजा सुहेलदेव के नाम पर बनेगा भव्य स्मारक -अनिल राजभर
x
बहराइच में राजा सुहेलदेव के नाम पर बनेगा भव्य स्मारक -अनिल राजभर

वाराणसी , 9 फरवरी । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि, बहराइच में राजा सुहेलदेव के जन्मदिन के अवसर पर 16 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य स्मारक का शिलान्यास होगा। इस अवसर पर बहराइच में उनके स्थान को पर्यटन की दृष्टि से योगी सरकार इसे विकसित करेगी जिसके चलते इस कार्य हेतु प्रारंभिक रूप से 75 करोड़ का बजट दिया गया है।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे तथा मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजा सुहेलदेव तथा राजभर समाज को जो सम्मान दिया वह इससे पूर्व कभी नहीं मिला। बहराइच के कार्यक्रम में हर जिले से लोग पहुंचेंगे।इसके अतिरिक्त उस दिन पूरे प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव की जहां भी प्रतिमा लगी है, वहां पुलिस बैंड बजाकर उनका सम्मान करेगी।

इस अवसर पर वे भारतीय समाज पार्टी मुखिया,ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी बनाकर ढोंग करने वाले बेनकाब हो गए हैं। राजभर समाज के मुखिया राजा सुहेलदेव ने जिस कौम से युद्ध किया था उसी कौम से उन्होंने आज समझौता कर लिया है।

अन्य खबरे

Next Story