- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर-प्रदेश
- /
- सोनभद्र में NHM के...
सोनभद्र में NHM के खाते से 92.1 लाख साइबर अपराधियों ने लुटे

सोनभद्र, 11 फरवरी। जिले के साइबर अपराधियों ने अब सरकारी विभागों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साइबर अपराधियों ने जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के चार खातों से 92 लाख 10 हजार रुपये उड़ा दिए। यह पैसा एक-दो दिन में नहीं बल्कि तीन महीने में उड़ाने का मामला है। स्वास्थ्य विभाग को जब जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।
मिर्जापुर जिले के साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। साइबर अपराधियों ने कुल 20 खातों में 71 बार में लेन-देन किया है। विभागीय कर्मियों को मानदेय देने, तमाम योजनाओं में खर्च के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कुल चार अलग-अलग खाते हैं।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके अग्रवाल ने बताया कि 25 जनवरी को एनएचएम के लेखाकार तौहिद आलम बीआरएस निकाल रहे थे। हर तीन या छह महीने पर खाते का डिटेल निकाला जाता है कि पैसा किस-किस मद में खर्च किया गया है। उसी समय पता चला कि तीन लेन-देन ऐसे हुए हैं जो विभागीय मद नहीं है। ऐसी स्थिति में इसकी गोपनीय स्तर पर पड़ताल की गई।
इससे पता चला कि साइबर अपराधियों ने 16 अक्तूबर से लेकर 20 जनवरी तक के बीच कुल 71 बार में 92 लाख 10 हजार रुपये गायब कर दिए हैं। ये रुपये कुल 20 खातों में जमा किए गए हैं।
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई तो उन्होने एफआईआर के लिए निर्देशित किया। एक लाख रुपये अधिक का मामला होने के कारण मिर्जापुर साइबर सेल में मुकदमा पंजीकृत किया गया, अब चारों खातों को सीज कर दिया गया है।
अन्य खबरे