उत्तर-प्रदेश

21 लाख लोगों की हुई उत्तर प्रदेश में वापसी, अधिकांश लोगों की वापसी हुई special trains द्वारा

Janprahar Desk
23 May 2020 11:01 PM GMT
21 लाख लोगों की हुई उत्तर प्रदेश में वापसी, अधिकांश लोगों की वापसी हुई special trains द्वारा
x
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए बयान के हवाले से ये जानकारी हासिल हुई है कि राज्य में अब तक कुल 13.54 लाख लोग 1018 ट्रेनों की मदद से अपने अपने घरों में वापस आ गए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए बयान के हवाले से ये जानकारी हासिल हुई है कि राज्य में अब तक कुल 13.54 लाख लोग 1018 ट्रेनों की मदद से अपने अपने घरों में वापस आ गए हैं। मई महीने की शुरुआत से भारत सरकार ने देश भर में विभिन्न राज्यों को पहुँचाने के लिए श्रमिक special ट्रेनों की शुरुआत की थी। श्रमिक special ट्रेनों के साथ ही कुछ और ट्रेनों की शुरुआत भी की गयी जिनपर विभिन्न नियंत्रण टीमों ने कड़ी निगरानी रखी है जिससे वापस आये व्यक्ति को कड़ाई के साथ home quarantine का पालन कराया जा सके। 

उत्तर प्रदेश के गृह और सूचना मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री अवनीश अवस्थी ने इस बात की पुष्टि की कि लगभग 21 लाख लोग विभिन्न ट्रेनों, बसों और अलग साधनों की मदद से अपने राज्य उत्तर प्रदेश में वापस आ पाए। उन्होंने ये भी कहा कि देर शनिवार और रविवार तक 178 और ट्रेनों से लोगों के आने की सम्भावना है। 

जब अवस्थी जी से ये पूछा गया कि वापस आये लोगों से संक्रमण के खतरे को फैलने से कैसे रोका जायेगा तो उन्होंने बोला कि जो भी घरों में लोग दूसरे राज्यों से वापस आएंगे उनके घरों के बहार एक कागज़ चिपका दिया जायेगा जिसमे ये बता दिया जायेगा कि इस घर को isolation में रखा गया है जिससे लोग सचेत हो जायेंगे। यही नहीं हर घर पर निगरानी समिति की नज़र रहेगी जिससे home quarantine के नियमों का पालन करवाया जा सकेगा।  

अवस्थी जी ने ये भी कहा उत्तर प्रदेश में कुल 52 railway station ऐसे हैं जहाँ special ट्रेनों को रोकने का प्रावधान है। जैसे वाराणसी के दो station - छावनी और मंडुआडीह के railway station में विशेष ट्रेनों को रोकने का प्रावधान है।

उन्होंने ये कहा कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में पहली बार special ट्रैन आ रही है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर भी दिया कि उत्तर प्रदेश सभी प्रवासी मज़दूरों को मुफ्त में अपने घर पहुंचा रही है और किसी को भी सफर के लिए एक रुपया नहीं भरना है। उनका समस्त खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार वहन कर रही है।

Next Story