राजस्थान

#RBSE 12th RESULT2020 ALERT : जानिए कब जारी होगा राजस्थान 12th बोर्ड science का रिजल्ट

Janprahar Desk
7 July 2020 8:44 PM GMT
#RBSE 12th RESULT2020 ALERT : जानिए कब जारी होगा राजस्थान 12th बोर्ड science का रिजल्ट
x

राजस्थान बोर्ड कल शाम 4:00 बजे 12वीं साइंस  का रिजल्ट जारी करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा ट्विटर के माध्यम से की.

राजस्थान में rbse 12th के परीक्षा परिणाम का इंतजार सभी विद्यार्थी कर रहे हैं क्योंकि 12वीं के बाद ही विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन लेने की उत्सुकता रहती है। कोरोना संक्रमण के कारण बारहवीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा लेने में देरी होने के कारण परिणाम भी देरी से आ रहे हैं ।वर्ष 2019 में यह परिणाम मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया गया था। बता दें कि 19 मार्च 2020 को परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थी।

वर्ष 2020 के परिणामों की बात की जाए तो राजस्थान बोर्ड कल शाम 4:00 बजे 12वीं साइंस  का रिजल्ट जारी करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा ट्विटर के माध्यम से की, उन्होंने कहा, 'कल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है।'

जो छात्र राज्य से बाहर होने या परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ सके, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी। 
वर्ष 2019 के रिजल्ट की बात की जाए तो राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया गया था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई थीं और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था।

 राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही लाइव हिन्दुस्तान ( www.livehindustan.com ) पर भी नतीजे चेक किए जा सेकेंगे। 

Next Story